दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

'हाउसफुल 4' की कास्ट पर छाया 'गेम ऑफ थ्रोन्स' का जादू, सेट पर बनाया अनोखा सिंहासन - Housefull 4 starcast

चर्चित वेब सीरीज 'गेम ऑफ थ्रोन्स' का क्रेज दुनियाभर के लोगों पर छाया हुआ है. इसी कड़ी में 'जीओटी' का बुखार 'हाउसफुल 4' की स्टारकास्ट पर भी चढ़ता नजर आया. आठ सीजन और 73 एपिसोड के बाद 'गेम ऑफ थ्रोन्स' का अंतिम एपिसोड 'द आयरन थ्रोन' रविवार रात रिलीज हो गया. जिसके बाद अक्षय ने एक मजेदार तस्वीर को शेयर किया.

Akshay Kumar

By

Published : May 20, 2019, 8:36 PM IST

मुंबई: एक तरफ जहां 'गेम ऑफ थ्रोन्स' (जीओटी) के अंतिम एपिसोड को देखने के लिए कार्यक्रम के प्रशंसक अपनी टीवी स्क्रीन से चिपके रहे, वहीं बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार ने अपनी आगामी फिल्म 'हाउसफुल 4' के सेट से एक तस्वीर पोस्ट कर अपने अनोखे सिंहासन के साथ प्रशंसकों को छेड़ा.

अक्षय ने सोमवार को सोशल मीडिया पर एक तस्वीर पोस्ट की जिसमें वह अपनी सह-कलाकार कृति सनोन, रितेश देशमुख, बॉबी देओल, कृति खरबंदा और पूजा हेगड़े के साथ खोपड़ियों से बने थ्रोन (सिंहासन) पर बैठे दिखाई दे रहे हैं.

कैप्शन में उन्होंने लिखा, "हाउसफुल ऑफ थ्रोन्स.. कौन जीता है, कौन मरता है.. केवल स्क्रिप्ट ही तय करती है।"

आठ सीजन और 73 एपिसोड के बाद 'गेम ऑफ थ्रोन्स' का अंतिम एपिसोड 'द आयरन थ्रोन' रविवार रात रिलीज हो गया.'हाउसफुल 4' में अक्षय के सह-कलाकार रितेश ने पोस्ट पर कमेंट किया, "विंटर को छोड़ो.. दिवाली आ रही है।"उनका यह बयान 'गेम ऑफ थ्रोन्स' के लोकप्रिय डायलॉग 'विंटर इज कमिंग' से संदर्भित था.लोकप्रिय कॉमेडी फ्रेंचाइजी की चौथी फिल्म का निर्देशन फरहाद सामजी ने किया है. फिल्म 2019 में दिवाली के मौके पर रिलीज होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details