हैदराबाद :अक्षय कुमार का बृहस्पतिवार 9 सितंबर को 54वां बर्थडे है. अक्षय ने अपने जन्मदिन से एक दिन पहले मां को खोया है. ऐसे में एक्टर के लिए यह पल मुश्किल भरा है. इस बीच अक्षय ने अपने जन्मदिन पर मां को याद करते हुए एक इमोशनल पोस्ट किया है. साथ ही अक्षय ने मां के साथ एक थ्रोबैक पिक्चर भी शेयर की है.
अक्षय ने भावुक होते हुए ट्वीट कर लिखा, ' कभी नहीं सोचा था ऐसा भी होगा, लेकिन मुझे यकीन है कि मां मेरे बर्थडे पर गाना गा रही हैं और मुझे विश कर रही हैं, आप सभी की संवेदनाओं और प्यार के लिए धन्यवाद.' बता दें, अक्षय की मां अरुणा भाटिया का बीते बुधवार लंबी बीमारी के चलते मुंबई के हीरानंदानी अस्पताल में निधन हो गया. वह आईसीयू में भर्ती थीं.
इधर, बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार की मां के निधन के बाद अब जाने-माने डायरेक्टर आनंद एल राय की मां को लेकर भी दुखद खबर आई. बताया जा रहा है कि अक्षय कुमार की मां बुधवार सुबह गुजर गईं और उसी सुबह आनंद एल राय की मां का भी निधन हो गया. आनंद और उनके भाई रवि अपनी मां के बेहद करीब थे, दोनों के लिए ही जिंदगी का सबसे बड़ा सदमा है.