मुंबईः बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार एक्टर अक्षय कुमार ने मंगलवार को गुरू नानक देव जी के 550वें जन्मदिवस के खास मौके पर अपने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर करते हुए फैंस और चाहने वालों को बधाई दी.
वीडियो में ब्लू शर्ट पहने और सर को कपड़े से ढके हुए नजर आ रहे अभिनेता ने पंजाबी में फैंस को विश किया.
अभिनेता ने वीडियो शेयर करते हुए ट्वीट किया, 'जैसा कि हम #गुरू नानक देव जी का 550वां जन्मदिन मना रहे हैं, उनकी शिक्षाएं हम सबको सीख दे और हमारे गोल्स को हासिल करने में हमारी सहायता करे और आप सबको शांति और खुशी की बधाइयां. हैप्पी गुरू नानक जयंती.'
अक्षय कुमार ने वीडियो शेयर कर दी 550वें गुरूपर्व की बधाई - गुरू नानक देव 550 जन्मदिवस
बॉलीवुड की हिट मशीन अक्षय कुमार ने गुरू नानक देव जी के 550 वें जन्मदिन को सेलिब्रेट करते हुए अपने सोशल मीडिया पर फैंस को विश करते हुए वीडियो शेयर किया.
![अक्षय कुमार ने वीडियो शेयर कर दी 550वें गुरूपर्व की बधाई](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-5043522-109-5043522-1573570283938.jpg)
पढ़ें- अक्षय कुमार ने रोहित शेट्टी के साथ विवाद को फनी अंदाज में किया इंकार
सुपरस्टार के अलावा सुबह से ही सोशल मीडिया बॉलीवुड सेलेब्स की गुरूपर्व की बधाइयों से भरा हुआ है. इन स्टार्स में अमिताभ बच्चन, हेमा मालिनी, विद्या बालन, दिलजीत दोसांझ और मनोज बाजपेयी समेत अन्य बीटाउन सेलेब्स शामिल हैं.
एक्टर ने इसके साथ ही 'सूर्यवंशी' डायरेक्ट रोहित शेट्टी के साथ हुए कथित विवाद पर फनी अंदाज में वीडियो शेयर करते हुए उससे इंकार किया है.
अभिनेता की आने वाली फिल्मों की बात करें तो सुपरस्टार के शेड्यूल में एक लंबी लिस्ट है. 'गुड न्यूज', 'लक्ष्मी बॉम्ब', 'बेल बॉटम', 'सूर्यवंशी' और 'पृथ्वीराज' इस लिस्ट में शामिल है.
TAGGED:
akshay kumar wish gurparva