हैदराबाद :अक्षय कुमार ने हाल ही में अपनी मां को खोया है और मां के चल बसने के दो दिन बाद ही वह काम पर लौट गये थे. अक्षय अपने काम और परिवार में संतुलन बनाकर चलते हैं. अब उन्होंने अपनी बेटी नितारा को उनके जन्मदिन की ढेरों बधाईयां दी हैं. इस बाबत अक्षय ने बेटी नितारा के साथ सोशल मीडिया पर एक खूबसूरत तस्वीर भी साझा की है.
अक्षय कुमार ने बेटी नितारा के साथ एक तस्वीर साझा कर जन्मदिन की बधाई देते हुए लिखा है, 'बेटी के प्यार से बड़ा दुनिया में कोई बड़ा सुख नहीं हैं, हैप्पी बर्थडे नितारा, जल्दी बढ़ी हो जाओ, दुनिया में आगे बढ़ों, लेकिन हमेशा पापा की प्यारी सी परी भी बनकर रहना, ढेर सारा प्यार.'
अक्षय कुमार ने बेटी नितारा संग जो तस्वीर शेयर की है, उसमें एक्टर सोफे पर बैठे हैं और बेटी नितारा ने उन्हें कसकर गले लगाया हुआ है.' अक्षय के फैंस को बाप-बेटी का यह प्यार बहुत पसंद आ रहा है.