दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

कपिल शर्मा के कॉमेडी शो का ये एक्टर होगा पहला गेस्ट, इस दिन से शुरू हो रहा शो - अक्षय कुमार की बेल बॉटम रिलीज

मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा एक बार फिर अपने लोकप्रिय कॉमेडी शो 'द कपिल शर्मा शो-3' से दर्शकों को गुदगुदाने आ रहे हैं. शो के पहले ही कई प्रोमो और तस्वीरें सामने आ चुकी हैं. अब शो के पहले एपिसोड का पहला गेस्ट कौन बॉलीवुड स्टार होगा इस पर से भी पर्दा उठ चुका है.

कपिल शर्मा
कपिल शर्मा

By

Published : Aug 5, 2021, 5:36 PM IST

Updated : Aug 5, 2021, 5:44 PM IST

हैदराबाद :मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा एक बार फिर अपने लोकप्रिय कॉमेडी शो 'द कपिल शर्मा शो-3' से दर्शकों को गुदगुदाने आ रहे हैं. शो के पहले ही कई प्रोमो और तस्वीरें सामने आ चुकी हैं. अब शो के पहले एपिसोड का पहला गेस्ट कौन बॉलीवुड स्टार होगा इस पर से भी पर्दा उठ चुका है.

बता दें, कपिल शर्मा का शो उनके गेस्ट (बॉलीवुड स्टार्स) की वजह से ही सबसे ज्यादा देखा जाता है. कपिल के शो में दर्शकों को बॉलीवुड स्टार्स को नजदीक से जानने का मौका मिलता है. वहीं, बॉलीवुड एक्टर्स और एक्ट्रेस फिल्म प्रमोशन के साथ-साथ अपने निजी जीवन के बारे में भी कई चौंकाने और गुदगुदाने वाले खुलासे करते हैं.

यही कारण है कि पिछले आठ सालों से कपिल शर्मा का यह कॉमेडी शो दर्शकों के दिलों पर राज कर रहा है. ऐसे में शो एक बार फिर ऑनएयर होने जा रहा है. यह शो का तीसरा सीजन है और शो के दोनों सीजन टीआरपी की लिस्ट में हिट रहे थे.

सीजन- 3 में ये एक्टर होगा पहला गेस्ट

कपिल शर्मा अपने कॉमेडी शो के तीसरे सीजन की शुरुआत बतौर गेस्ट अक्षय कुमार को बुलाकर करेंगे. शो के पहले एपिसोड में अक्षय कुमार अपनी फिल्म 'बेल बॉटम' का प्रमोशन करते दिखाई देंगे. बता दें अक्षय कुमार की यह मच अवेटेड फिल्म 19 अगस्त को सिनेमाघर में रिलीज होने जा रही है. बता दें, कपिल का शो 21 अगस्त से ऑनएयर होने जा रहा है.

वहीं, हाल ही में अक्षय कुमार और कपिल शर्मा के बीच ट्विटर पर मस्ती भरी नोक झोक देखने मिली थी. दरअसल, कपिल ने अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्म 'बेल बॉटम' को लेकर एक ट्वीट किया और तारीफ की, लेकिन खिलाड़ी कुमार ने कपिल की क्लास ले ली.

अक्षय ने दी कपिल को धमकी

कपिल ने अपने ट्वीट में 'बेल बॉटम' की पूरी टीम को बधाईयां दी थी और इस पर रीट्वीट करते हुए अक्षय कुमार ने लिखा, 'जैसे ही पता चला शो पर आ रहा हूं, शुभकामनाएं भेजी, उसके पहले नहीं, मिलकर तेरी खबर लेता हूं.'

ये भी पढे़ं : Gauri Khan और Suhana Khan का सर्बिया ट्रिप पर दिखा ग्लैमरस लुक, देखें तस्वीरें

Last Updated : Aug 5, 2021, 5:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details