दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

अक्षय कुमार की 'राम सेतु' का अयोध्या में होगा मुहूर्त शॉट - Akshay Kumar to shoot Ram Setu

अक्षय कुमार की आगामी फिल्म 'राम सेतु' का मुहूर्त शॉट अयोध्या में किया जाएगा. फिल्म में अक्षय आर्कियोलॉजिस्ट की भूमिका में नजर आएंगे.इस फिल्म में अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज और नुसरत भरुचा भी हैं.

Akshay Kumar to shoot 'Ram Setu' mahurat shot in Ayodhya
अक्षय कुमार की 'राम सेतु' का अयोध्या में होगा मुहूर्त शॉट

By

Published : Mar 15, 2021, 5:53 PM IST

मुंबई : अभिनेता अक्षय कुमार अपनी आगामी फिल्म 'राम सेतु' की शूटिंग के लिए जल्द ही अयोध्या जाने वाले हैं. अभिनेता 18 मार्च को फिल्म के निर्देशक अभिषेक शर्मा और क्रिएटिव प्रोड्यूसर डॉ. चंद्रप्रकाश द्विवेदी के साथ अयोध्या पहुंचेंगे. अयोध्या में मुहूर्त शॉट की शूटिंग का आइडिया द्विवेदी का था.

द्विवेदी ने कहा, 'भगवान राम के जन्म स्थान पर 'राम सेतु' की यात्रा को शुरू करने से बेहतर और क्या हो सकता था. कई बार खुद अयोध्या का दौरा करने के बाद, मैंने अक्षय और टीम को सुझाव दिया कि हमें भगवान राम के पवित्र मंदिर के आशीर्वाद से प्रोडक्शन शेड्यूल लॉन्च करना चाहिए.'

पढ़ें : आ रही है पुलिस...इस दिन रिलीज हो रही है 'सूर्यवंशी'

द्विवेदी ने आगे कहा, 'हम अयोध्या में अपने मुहूर्त शॉट को करने और एक शुभ नोट पर अपना फिल्मांकन शुरू करने वाले हैं.' शर्मा ने खुलासा किया कि अक्षय एक नए अवतार में दिखाई देंगे.

पढ़ें : एक्शन हीरो की स्टीरियोटाइप छवि से खुद को ऐसे बाहर निकाला था अक्षय कुमार ने

उन्होंने कहा, 'अक्षय सर एक आर्कियोलॉजिस्ट की भूमिका निभाएंगे और उनका लुक और चरित्र कई भारतीय और अंतरराष्ट्रीय पेशेवर आर्कियोलॉजिस्ट से प्रेरित है, जो इस क्षेत्र में काम करते हैं.'

इस फिल्म में अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज और नुसरत भरुचा भी हैं. फिल्म में उनकी भूमिकाओं के बारे में बात करते हुए, निर्देशक ने कहा, 'दोनों ने मजबूत, स्वतंत्र महिलाओं की भूमिका निभाई है.'

(इनपुट - आईएएनएस)

ABOUT THE AUTHOR

...view details