दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

'गोरखा' के पोस्टर में पूर्व अधिकारी ने पकड़ी गलती, अक्षय कुमार ने ट्वीट कर कहा थैंक्स - gorkha poster

फिल्म गोरखा की कहानी मेजर जनरल इयान कार्डोजो के जीवन से जुड़ी हैं, जो एक पूर्व भारतीय सेना अधिकारी हैं. इयान कार्डोजो भारतीय सेना में बटालियन और ब्रिगेड की कमान संभालने वाले युद्ध दिव्यांग अधिकारी थे. गौरतलब है कि साल 1984 में जब इयान कार्डोजो को ब्रिगेडियर की कमान सौंपी गई थी, तब उनका एक पैर लकड़ी था.

गोरखा
गोरखा

By

Published : Oct 17, 2021, 7:38 PM IST

Updated : Oct 17, 2021, 7:43 PM IST

हैदराबाद :बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार एक के बाद एक अपनी नई-नई फिल्म लॉन्च कर रहे हैं. हाल ही में उन्होंने अपनी एक और फिल्म गोरखा का एलान किया है. अक्षय ने फिल्म गोरखा का पोस्टर भी शेयर किया था. सोशल मीडिया पर छा जाने के बाद फिल्म गोरखा के पोस्टर में बड़ी गलती देखने को मिली है. इस गलती पर गोरखा के एक पूर्व अधिकारी का ध्यान गया. गलती जानने के बाद अक्षय कुमार ने भी इस पूर्व अधिकारी का धन्यवाद किया है.

बता दें, अक्षय कुमार फिल्म गोरखा में मेजर जनरल इयान कार्डोजो (Major General Ian Cardozo) के किरदार में होंगे. अक्षय कुमार को धन्यवाद देते हुए पूर्व गोरखा अधिकारी ने लिखा है, डियर अक्षय कुमार जी , एक पूर्व गोरखा अधिकारी होने के नाते, मैं यह फिल्म बनाने के लिए आपका धन्यवाद करता हूं, डिटेल मायने रखते हैं, इसलिए खुकरी को ठीक तरह से दिखाएं, धारदार हिस्सा, दूसरी तरफ होना चाहिए, यह तलवार नहीं है, खुकरी ब्लेड के अंदर के हिस्से से स्ट्राइक करती है, इस दौरान गोरखा राइफल्स रेजिमेंट के पूर्व अधिकारी मेजर माणिक एम जॉली ने खुकरी की फोटो भी शेयर की है.

अक्षय कुमार ने किया धन्यवाद

अक्षय कुमार ने पूर्व अधिकारी के ट्वीट पर जवाब देते हुए लिखा, 'प्रिय मेजर जॉली, इस तरफ ध्यान दिलाने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद, फिल्म बनाते समय हम बहुत सावधानी बरतने वाले हैं, मुझे गोरखा बनने पर बहुत गर्व और सम्मान है, इस फिल्म को हकीकत के सबसे करीब लाने के किसी भी सुझाव की सबसे अधिक सराहना की जाएगी, फिल्म में मेजर जनरल इयान कार्डोजो के जीवन को दिखाया जाएगा.'

गोरखा

क्या है फिल्म की कहानी ?

फिल्म गोरखा की कहानी मेजर जनरल इयान कार्डोजो के जीवन से जुड़ी हैं, जो एक पूर्व भारतीय सेना अधिकारी हैं. इयान कार्डोजो भारतीय सेना में बटालियन और ब्रिगेड की कमान संभालने वाले युद्ध दिव्यांग अधिकारी थे. गौरतलब है कि साल 1984 में जब इयान कार्डोजो को ब्रिगेडियर की कमान सौंपी गई थी, तब उनका एक पैर लकड़ी था. फिल्म का निर्देशन संजय पूरन सिंह के हाथों में हैं और यह फिल्म साल 2022 में स्वतंत्रता दिवस (15 अगस्त) के मौके पर रिलीज हो सकती है.

ये भी पढे़ं : First Look: अक्षय ने किया 'गोरखा' का एलान, पोस्टर से बताई फिल्म की कहानी

Last Updated : Oct 17, 2021, 7:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details