दिल्ली

delhi

By

Published : Apr 26, 2020, 5:14 PM IST

ETV Bharat / sitara

‘धड़कन’ के सीक्वल में अक्षय और सुनील के बेटों को किया जाएगा लॉन्च?

अक्षय कुमार और सुनील शेट्टी की फिल्म धड़कन के सीक्वल की चर्चा अकसर सुनने को मिलती है. हालांकि सुनील ने एक इंटरव्यू में बताया कि वह और अक्षय इस फिल्म के सीक्वल में अपने बेटों को लॉन्च करने का सोच रहे हैं. अभी एक्ट्रेस का कुछ तय नहीं हो पाया है.

Akshay kumar, suniel shetty, Akshay kumar suniel shetty son aarav ahan dhadkan sequel actor said, ‘धड़कन’ के सीक्वल, अक्षय और सुनील के बेटों को किया जाएगा लॉन्च
‘धड़कन’ के सीक्वल में अक्षय और सुनील के बेटों को किया जाएगा लॉन्च?

मुंबई : बॉलीवुड की सुपरहिट फिल्म 'धड़कन' के सीक्वल की चर्चा अकसर ही सुनने को मिलती है. इस फिल्म को देखने के लिए दर्शक बहुत उत्साहित हैं.

साल 2000 में आई फिल्म 'धड़कन' में मुख्य किरदारों में अक्षय कुमार और सुनील शेट्टी थे. अब इस फिल्म के सीक्वल के लिए दोनों के बेटों को लॉन्च करने की बात सामने आ रही है, हालांकि फिल्म के लिए हीरोइन कौन होगी यह तय नहीं हो पाया है.

एक लीडिंग वेबसाइट के अनुसार बॉलीवुड अभिनेता सुनील शेट्टी ने हाल ही में एक इंटरव्यू में कहा कि उनकी और अक्षय कुमार की फिल्म धड़कन की अगली कड़ी में काम करने के लिए वह बहुत पुराने हो गए हैं, लेकिन उनके बेटे अहान शेट्टी और आरव कुमार इस काम को बेहतर कर सकते हैं.

बता दें कि धर्मेश दर्शन द्वारा निर्देशित 'धड़कन' में शिल्पा शेट्टी कुंद्रा ने भी मुख्य भूमिका निभाई थी. सुनील शेट़टी ने कहा, "मैं और अक्षय अब बूढ़े हो गए हैं और कोई भी हमारे जैसे बूढ़े लोगों को स्क्रीन पर रोमांस करते देखने के लिए इच्छुक नहीं होगा, लेकिन इसकी जगह अच्छा यह होगा कि इस फिल्म के सीक्वल को हमारे बच्चों के साथ किया जाए, लेकिन शिल्पा की भूमिका के लिए किसी और का सलेक्शन करना होगा क्योंकि उनकी बेटी है तो बहुत प्यारी लेकिन वह बहुत छोटी है.

सुनील ने कहा कि उन्होंने फिल्म के निर्माता रतन जैन के साथ इस पर चर्चा भी की है. उन्होंने उनके इस आइडिया पर पॉजिटिव रिस्पॉन्स दिया है. उन्होंने बताया कि हमने निर्माता रतन जैन के साथ 'धड़कन' के सीक्वल में अपने बेटों को कास्ट करने के बारे में सोचा है और उन्हें भी यह आइडिया पसंद आया है.

इस संबंध में रतन जैन ने बताया कि फिल्म का यह आइडिया फिलहाल कोरोनो वायरस महामारी के कारण अभी ठंडे बस्ते में चला गया है. रतन ने कहा कि, "हम कास्टिंग पर काम कर रहे थे, लेकिन कोरोना वायरस के प्रकोप और लॉकडाउन के चलते कोई स्क्रीन टेस्ट नहीं हो पाया.

यदि सब कुछ हमारे आइडिया पर चला तो हम 2021 में इस फिल्म की शूटिंग शुरू कर सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details