मुंबई : बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'सूर्यवंशी' इस दीवाली पर नहीं रिलीज की जाएगी. इस बात की जानकारी रिलायंस एंटरटेनमेंट के ग्रुप सीईओ शिबाशीष सरकार ने दी.
हालांकि फिल्म के निर्माताओं ने जून में ऐलान किया था कि यह फिल्म 2020 की दीवाली पर रिलीज की जाएगी. लेकिन अब निर्माताओं ने अपना मन बदल लिया है.
दरअसल, अनलॉक 5 के तहत केंद्र सरकार ने सिनेमाघरों को सशर्त खोलने की अनुमति दे दी है. 15 अक्टूबर से 50 फीसदी क्षमता के साथ सिनेमाघर खोलने की कवायद शुरू की जा रही है. केंद्र सरकार ने इसके लिए कुछ गाइडलाइंस तय की हैं, जिनका पालन करना जरूरी होगा.
एक लीडिंग पोर्टल से बातचीत में रिलायंस एंटरटेनमेंट के ग्रुप सीईओ शिबाशीष सरकार ने बताया कि सिनेमाघर खुलने के बाद भी वह फिल्म को दीवाली पर रिलीज क्यों नहीं करेंगे? उन्होंने कहा कि वह सरकार के फैसले से तो खुश हैं, मगर 'सूर्यवंशी' को शॉर्ट नोटिस पर रिलीज करना उन्हें सम्भव नहीं लगता.
उन्होंने आगे कहा, "एक बात बिल्कुल साफ है, हम दिवाली पर कोई फिल्म रिलीज नहीं कर रहे हैं और कोई दूसरा फैसला नहीं किया गया है. फिल्म को अब दिवाली पर रिलीज करना सम्भव नहीं है. फिलहाल 15 अक्टूबर से सारे सिनेमाघर नहीं खुल रहे हैं. अगर, ये पहली नवम्बर से भी खुलते हैं तो 10-15 दिनों के शॉर्ट नोटिस पर फ़िल्म को रिलीज करना कैसे सम्भव होगा?"
अक्षय कुमार और रोहित शेट्टी की फिल्म 'सूर्यवंशी' इस साल की बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक थी. जो 24 मार्च को रिलीज होने वाली थी. लेकिन कोरना वायरस महामारी के कारण यह संभव नहीं हो पाया .
पढ़ें : सोनू सूद को ग्रामोदय बंधु मित्र अवार्ड से किया गया सम्मानित
वहीं 'सूर्यवंशी' के अलावा रणवीर सिंह की फिल्म '83' की रिलीज का भी कुछ तय नहीं हो पाया है. यह फिल्म इस साल क्रिसमस पर रिलीज होने वाली था. लेकिन अभी कुछ कहा नहीं जा सकता.
मालूम हो कि 'सूर्यवंशी', रोहित शेट्टी के कॉप यूनिवर्स की तीसरी फिल्म है. इससे पहले वह 'सिंघम' और 'सिम्बा' बना चुके हैं.