हैदराबाद :अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और नूपुर सैनन (Nupur Sanon) के 'फिलहाल 2' म्यूजिक वीडियो का टीजर रिलीज हो गया है. अक्षय ने इंस्टाग्राम पर गाने का टीजर शेयर किया है. टीजर महज दस सेकंड का है.
टीजर में नुपुर सेनन दुल्हन के जोड़े में सजी हुई हैं और घर की छत से नीचें बारात के साथ नाच रहे अक्षय कुमार को देख रही हैं. अक्षय कुमार ने टीजर शेयर कर लिखा, 'फिलहाल से मोहब्बत करने का समय करीब आ रहा है. बता दें अक्षय ने बताया कि यह गाना 6 जुलाई को रिलीज होने जा रहा है.
इससे पहले गाने का पोस्टर शेयर किया गया था, जिसमें, तस्वीर में अक्षय काली शर्ट, नीली डेनिम और धूप का चश्मा पहने बाइक की सवारी करते हुए दिखाई दे रहे थे, जबकि नूपुर, जो अभिनेत्री कृति सेनन की बहन हैं, उन्हें पकड़े हुए हैं और उनके कंधे पर अपना सिर टिका कर उनके पीछे बैठी हैं.
ये भी पढ़ें :कश्मीर में हुए ड्रोन बम ब्लास्ट में बाल-बाल बचा ये एक्टर, खुद बताई आपबीती
इससे पहले अक्षय ने कैप्श्न में लिखा था, और दर्द जारी है, अगर फिलहाल ने आपके दिल को छुआ था तो फिलहाल- 2 की मोहब्बत आपकी आत्मा को छू जाएगी. ये रहा फर्स्ट लुक. देखते रहिए, टीजर 30 जून को रिलीज हो रहा है.'