हैदराबाद :बॉलीवुड के 'खिलाड़ी' यानी अक्षय कुमार सोशल मीडिया के उस्ताद हैं. आए दिन सोशल प्लेटफॉर्म पर बिजी रहना एक्टर को उनके फैंस से जोड़ता है. अक्षय फिल्में तो धड़ल्ले से करते ही हैं. साथ ही वह मस्ती-मजाक में भी पीछे नहीं रहते हैं. दरअसल, अक्षय कुमार ने फैंस के लिए सोशल मीडिया पर एक सेल्फी शेयर की है. इस सेल्फी में उनके साथ बॉलीवुड के सीरियल किसर इमरान हाशमी नजर आ रहे हैं. बता दें, यह तस्वीर एक्टर की अपकमिंग फिल्म की है.
अक्षय कुमार ने बुधवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक शानदार सेल्फी शेयर की है. इस सेल्फी में उनके साथ इमरान हाशमी भी हैं. सेल्फी में दोनों स्टार बीच सड़क बाइक पर सवार हैं और लुकवाइज भी मस्त लग रहे हैं. अक्षय ने इस तस्वीर में गोल्डन कलर जैकेट और डेनिम पहनी हुई है. वहीं, इमरान ने फुल स्लीव ब्लू टीशर्ट के साथ जींस पहनी है.
इस सेल्फी को शेयर अक्षय कुमार ने कैप्शन देते हुए लिखा, 'मैंने अपने लिए परफेक्ट सेल्फी पार्टनर खोज लिया है, हे @karanjohar क्या हमने इस सेल्फी गेम को खत्म कर दिया है या कुछ और? अक्षय के इस पोस्ट पर जवाब देते हुए करण जौहर ने दिया रिप्लाई दिया है, ' बिल्कुल, मैं बिल्कुल मेल नहीं खातां'