मुंबईः एक्टर अक्षय कुमार ने अपनी बेटी नितारा के सातवें जन्मदिन पर विश करते हुए बहुत ही प्यारी फोटो शेयर की है. फोटो शेयर करते हुए अभिनेता ने कहा कि उनकी बेटी अपने पापा के साथ सबसे ज्यादा खुश है.
अक्षय कुमार ने शेयर की बेटी की तस्वीर, डैडी के साथ सबसे खुश होती हैं नितारा - अक्षय कुमार
फैमली मैन कहे जाने वाले बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार ने अपनी बेटी के सातवें जन्मदिन पर उन्हें विश करते हुए प्यारी सी फोटो शेयर की.
केसरी एक्टर ने अपने सोशल मीडिया पर बुधवार की शाम एक फोटो शेयर की जिसमें वह अपनी बेटी नितारा को अपनी गले से लगाए हुए हैं और लकड़ी के पुलनुमा बने किसी जगह पर चढ़ रहे हैं और नितारा ने अपने पापा को जोर से पकड़ रखा है.
अभिनेता ने फोटो को कैप्शन दिया, 'यह सबसे खुश होती है जब पापा के गले लगती है और डैडी भी... इस दुनिया में तुम्हें हमेशा खुशी मिले... हैप्पी बर्थडे डार्लिंग, नितारा.'
पढ़ें- 'हाउसफुल 4' से अक्षय कुमार का लुक रिलीज, डबल रोल में लगाएंगे हंसी का तड़का
अक्षय ने 2001 में ट्विंकल खन्ना से शादी की थी और दोनों का एक बेटा आरव भी है.वर्कफ्रंट पर अक्षय 'हाउसफुल 4' में नजर आने वाले हैं और उसके अलावा स्टार की लिस्ट में 'गुड न्यूज' भी है.