हैदराबाद : बॉलीवुड के 'खिलाड़ी' यानी अक्षय कुमार ने हाल ही में अपनी शादी की 21वीं सालगिरह मनाई थी. इस मौके पर वह रणथंभौर नेशनल पार्क में अपनी पत्नी ट्विंकल खन्ना और बेटी नितारा के साथ गये थे. बीते दिनों यहां से अक्षय कुमार ने कई फोटो और वीडियो साझा किये थे. इस कड़ी में अक्षय कुमार ने रविवार को एक और वीडियो साझा किया है.
अक्षय कुमार ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर जो वीडियो साझा किया है, वह उसमें बकरियों को चारा खिला रहे हैं. इस वीडियो को साझा कर अक्षय कुमार ने लिखा है, 'छोटी-छोटी चीजों में बड़ी-बड़ी खुशियां मिल रही हैं..इससे ज्यादा और क्या चाहिए, हर एक दिन के लिए भगवान का शुक्रिया, हम प्रकृति के बीच जीवित हैं'.
इससे पहले अक्षय कुमार ने बेटी नितारा संग गायों को चारा खिलाने का वीडियो भी साझा किया था. बता दें, बॉलीवुड की खूबसूरत अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना की जोड़ी की शादी को बीती 17 जनवरी को 21 साल हो गए. ट्विंकल और अक्षय ने साल 2001 में शादी रचाई थी. इस मौके पर ट्विंकल खन्ना ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा किया था. एक्ट्रेस और राइटर ने एक तस्वीर भी पोस्ट की थी.
बॉलीवुड स्टार ने बेटी संग एक वीडियो शेयर कर अपने पोस्ट पर कहा था, 'मिट्टी की खुशबू, गाय को चारा देना, पेड़ों की ठंडी हवाएं, अपने बच्चों को ये सब महसूस करने में एक अलग ही खुशी है. अब बस काश कल जंगल में एक बाघ दिखाई दे जाए'. कुमार ने आगे कहा था कि खूबसूरत रणथंभौर राष्ट्रीय उद्यान का दौरा करने का मौका मिला.
ये भी पढे़ं : अक्षय-ट्विंकल की शादी की 21वीं सालगिरह, 'खिलाड़ी' ने पत्नी से पूछा- भाभी जी, भाईसाहब कैसे हैं, बच्चे ठीक हैं?