मुंबईः अक्षय कुमार ने रविवार को अपनी अपकमिंग कॉमेडी-ड्रामा फिल्म 'गुड न्यूज' से फिल्म के नए डांस नंबर 'लाल घागरा' का टीजर शेयर किया है. फिल्म का डांस सॉन्ग कल रिलीज होगा.
गाने के टीजर में अक्षय कुमार और करीना कपूर को फीचर किया गया है और इसमें गाने के म्यूजिक और आउटफिट्स के बारे में झलक दिखलाई गई है.
अभिनेता ने गाने के टीजर को शेयर करते हुए लिखा, 'करलो घागरा टाइट, बेबो और मैं आ रहे हैं! #लाल घागरा गाना कल होगा रिलीज.'
अक्षय कुमार ने शेयर किया 'लाल घागरा' सॉन्ग टीजर, गाना होगा कल रिलीज - अक्षय कुमार ने शेयर किया लाल घागरा सॉन्ग टीजर
अक्षय कुमार ने अपनी अपकमिंग फिल्म 'गुड न्यूज' के नए सॉन्ग 'लाल घागरा' का टीजर अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया है. टीजर में करीना संग अक्षय भी लाल घागरा पहनकर डांस करते हुए नजर आ रहे हैं.
पढ़ें- महेश भट्ट हुए नागरिकता संशोधन अधिनियन के खिलाफ आंदोलन में शामिल
अक्षय ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन दिया, 'दिलजीत दोसांझ और मैंने लेबर पेन अनुभव कियाः गुड न्यूज... मांओं के दर्द को समझने के लिए एक छोटा सा कदम मेरे और @diljitdosanjh द्वारा. दिल से- सभी मम्मियों के लिए रेस्पेक्ट, #गुड न्यूज की डिलीवरी किसी भी कल्पना से ज्यादा मुश्किल होता है.'
दिलजीत ने भी अपने सोशल मीडिया पर इसी वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, '#गुड न्यूज इस दुनिया में है तो सिर्फ और सिर्फ सारी माओं की वजह से.. शुक्रिया.'
अपकमिंग फिल्म की कहानी दो शादीशुदा कपल और उनके प्यार के सफर के इर्द-गिर्द घूम रही है. फिल्म में, अक्षय और करीना ऐसे कपल हैं जो बच्चा करने की कोशिश कर रहें हैं.
राज मेहता द्वारा डायरेक्टेड कॉमेडी-ड्रामा फिल्म 27 दिसंबर को रिलीज होने वाली है.
इनपुट्स- एएनआई