'हाउसफुल 4 एक्सप्रेस' में टीम संग सवार होने को तैयार अक्षय, मस्ती भरा वीडियो किया शेयर - Housefull 4 Promotional event
'हाउसफुल 4' की टीम मुंबई से दिल्ली तक ट्रेन में जाने के लिए तैयार है. अक्षय कुमार, कृति सैनन, रितेश देशमुख, कृति खरबंदा, पूजा हेगड़े, बॉबी देओल और चंकी पांडे ने अपने सोशल मीडिया पर यह खबर साझा की.
मुंबई: 'हाउसफुल 4' की टीम प्रमोशनल ट्रेन के जरिए दिल्ली के लिए रवाना हो गई है, प्रमोशन ऑन व्हील्स नामक पहल के तहत यह पहली सवारी है.
अक्षय कुमार ने सह-कलाकार कृति सैनन, रितेश देशमुख, कृति खरबंदा, पूजा हेगड़े, बॉबी देओल और चंकी पांडे के साथ एक वीडियो साझा किया. जो दिल्ली में फिल्म के प्रचार के लिए उनके साथ शामिल होंगे.
वीडियो के कैप्शन में उन्होंने लिखा, "टीम # हाउसफुल 4 नई दिल्ली के लिए, मुंबई से ट्रेन में चढ़ने के लिए तैयार है. पागलपन का हिस्सा बनें. हमारे अपडेट को # हाउसफुल 4 एक्सप्रेस पर फॉलो करें."