हैदराबाद :'द कश्मीर फाइल्स' का जलवा बीते दो हफ्तों के बाद भी बरकरार है. मात्र 15 करोड़ के बजट वाली यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ रुपये कमाकर कई रिकॉर्ड तोड़ चुकी है. फिल्म की कमाई लगातार बढ़ती दिख रही है. इधर, अक्षय कुमार की फिल्म 'बच्चन पांडे' 18 मार्च को होली के मौके पर रिलीज हुई थी, जिसने बॉक्स ऑफिस पर 'द कश्मीर फाइल्स' के सामने घुटने टेक दिये. इस पर अक्षय कुमार ने फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' की तारीफ की और साथ ही कहा कि उन्हें बड़ा नुकसान भी हुआ है.
एक इंटरव्यू में फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' पर बोलते हुए अक्षय कुमार ने साफतौर पर कहा, 'विवेक जी ने द कश्मीर फाइल्स बना कर हमारे देश के एक बहुत बड़े दर्दनाक सच को सामने रखा है. ये फिल्म एक ऐसी भेट बनकर कर आई, ये और बात है कि इसने मेरी फिल्म बच्चन पांडे को भी डुबो दिया है'.
बता दें, 'द कश्मीर फाइल्स' पैनडेमिक के बाद बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ रुपये की कमाई करने वाली पहली हिंदी फिल्म बन गई है. इस रेस में इसने अक्षय कुमार की फिल्म 'सूर्यवंशी' को भी पीछे छोड़ दिया है. पैनडेमिक के बाद 'सूर्यवंशी' पहली फिल्म थी जिसने बॉक्स ऑफिस पर 150 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन किया था. बता दें, 'द कश्मीर फाइल्स' बीती 11 मार्च को रिलीज हुई थी.