दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

अक्षय कुमार का छलका दर्द, बोले- 'द कश्मीर फाइल्स' ने मेरी फिल्म को डुबो दिया - अक्षय कुमार बच्चन पांडे फ्लॉप फिल्म

'द कश्मीर फाइल्स' पैनडेमिक के बाद बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ रुपये की कमाई करने वाली पहली हिंदी फिल्म बन गई है. इस रेस में इसने अक्षय कुमार की फिल्म 'सूर्यवंशी' को भी पीछे छोड़ दिया है.

Akshay Kumar
अक्षय कुमार

By

Published : Mar 26, 2022, 10:45 AM IST

Updated : Mar 26, 2022, 11:01 AM IST

हैदराबाद :'द कश्मीर फाइल्स' का जलवा बीते दो हफ्तों के बाद भी बरकरार है. मात्र 15 करोड़ के बजट वाली यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ रुपये कमाकर कई रिकॉर्ड तोड़ चुकी है. फिल्म की कमाई लगातार बढ़ती दिख रही है. इधर, अक्षय कुमार की फिल्म 'बच्चन पांडे' 18 मार्च को होली के मौके पर रिलीज हुई थी, जिसने बॉक्स ऑफिस पर 'द कश्मीर फाइल्स' के सामने घुटने टेक दिये. इस पर अक्षय कुमार ने फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' की तारीफ की और साथ ही कहा कि उन्हें बड़ा नुकसान भी हुआ है.

एक इंटरव्यू में फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' पर बोलते हुए अक्षय कुमार ने साफतौर पर कहा, 'विवेक जी ने द कश्मीर फाइल्स बना कर हमारे देश के एक बहुत बड़े दर्दनाक सच को सामने रखा है. ये फिल्म एक ऐसी भेट बनकर कर आई, ये और बात है कि इसने मेरी फिल्म बच्चन पांडे को भी डुबो दिया है'.

बता दें, 'द कश्मीर फाइल्स' पैनडेमिक के बाद बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ रुपये की कमाई करने वाली पहली हिंदी फिल्म बन गई है. इस रेस में इसने अक्षय कुमार की फिल्म 'सूर्यवंशी' को भी पीछे छोड़ दिया है. पैनडेमिक के बाद 'सूर्यवंशी' पहली फिल्म थी जिसने बॉक्स ऑफिस पर 150 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन किया था. बता दें, 'द कश्मीर फाइल्स' बीती 11 मार्च को रिलीज हुई थी.

इधर, अक्षय कुमार की फिल्म 'बच्चन पांडे' बॉक्स ऑफिस पर एक हफ्ते में ही ठंडी पड़ गई. फिल्म की कमाई 50 करोड़ के आसपास सिमटकर रह गई है. वहीं, बीते दिन 25 मार्च को एस.एस राजमौली की फिल्म 'आरआरआर' ने भी सिनेमाघरों में दस्तक दे ही है, तो ऐसे में 'बच्चन पांडे' के लिए 'जमानत जब्त' कराना भी मुश्किल हो जाएगा.

'आरआरआर' ने अपने पहले दिन के कलेक्शन में बॉलीवुड फिल्म 'तान्हाजी' का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. फिल्म ने हिंदी पट्टी के दर्शकों से पहले दिन 18 करोड़ रुपये की कमाई की है. फिल्म वीकेंड पर बॉक्स ऑफिस पर बड़ा कमाल कर सकती है.

ये भी पढे़ं : Box Office : RRR ने पहले दिन की कमाई से तोड़ दिया 'बाहुबली-2' का रिकॉर्ड?

Last Updated : Mar 26, 2022, 11:01 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details