मुंबई:आमिर खान ने अक्षय कुमार को अपनी फिल्म 'बच्चन पांडे' की रिलीज डेट को शिफ्ट करने के लिए धन्यवाद दिया.
पढ़ें: ग्रैमी अवॉर्ड्स 2020 : प्रियंका चोपड़ा का प्री-ग्रैमीज लुक देख फैंस हुए हैरान
इसके बाद अक्षय ने सोमवार को फिल्म का नया पोस्टर और नई रिलीज डेट को शेयर किया. इस फिल्म में अक्षय कुमार का नया लुक भी है जो कि काफी जबरदस्त है. अक्षय के फैंस को यह काफी पसंद भी आ रहा है. इस लुक में अभिनेता को पहचानना थोड़ा मुश्किल भी हो रहा है. अक्षय कुमार की फिल्म के इस धांसू पोस्टर के सामने आते ही इसकी कहानी को लेकर उत्सुकता तेज हो गई है.
आमिर खान ने इससे पहले अक्षय कुमार और निर्माता साजिद नाडियाडवाला को उनकी फिल्म की रिलीज़ की तारीख को शिफ्ट करने के लिए धन्यवाद दिया, जो 'लाल सिंह चड्ढा' की रिलीज़ डेट के साथ क्लैश कर रही थी.
अक्षय ने अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्टर शेयर कर में खुलासा किया कि फिल्म अब अगले साल 22 जनवरी को सिनेमाघरों में उतरेगी.
इससे पहले जो पोस्टर रिलीज हुआ था, उसमें लु्ंगी अक्षय कुमार पहने नजर आए थे. इस पोस्टर में भी उनके गले में कई मालाएं नजर आ रही थीं और उनके माथे पर भस्म लगी हुई थी. कहा जा सकता है कि इस फिल्म में उनके तेवर और लुक दोनों काफी दमदार नजर आने वाले हैं.
बता दें कि सुपरस्टार अक्षय कुमार इन दिनों कई शानदार फिल्म पर काम कर रहे हैं. हाल ही में वह करण जौहर की फिल्म 'गुड न्यूज' में नजर आए थे और जल्द ही 'सूर्यवंशी' और 'लक्ष्मी बॉम्ब' में भी नजर आएंगे.
आपको बता दें कि अक्षय कुमार ने इस फिल्म की रिलीज डेट आमिर खान के कहने पर बदली है. इसको लेकर खुद आमिर खान ने सोशल मीडिया पर जानकारी दी है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा वह अक्षय कुमार को शुक्रिया कहते हैं. उनके कहने पर खिलाड़ी कुमार ने अपनी बच्चन पांडे की रिलीज डेट बदल दी. मैं उनकी फिल्म को शुभकामनाएं देता हूं.
बाद में, फिल्म के निर्माता साजिद नाडियाडवाला ने भी अपने सोशल मीडिया पर नए पोस्टर को साझा किया.
(इनपुट-एएनआई)