मुंबई:अक्षय कुमार की फिल्म 'अतरंगी रे' की अनाउंसमेंट जबसे हुई है, तब से दर्शक काफी एक्साइटेड हैं. फिल्म में सारा अली खान और टॉलीवुड एक्टर धनुष भी लीड रोल में नजर आएंगे.
पढ़ें: 'अतरंगी रे' में अक्षय और धनुष के साथ पहली बार आएंगी नजर सारा अली खान
अब फिल्म के प्रोड्यूसर आनंद एल राय ने उनकी उत्सुकता बढ़ाते हुए 'अतरंगी रे' का टीजर रिलीज किया है. ये फिल्म काफी म्यूजिकल और रंग-बिरंगी होने वाली है, जिसका आइडिया आपको टीजर देखने से ही लग जाएगा.
निर्देशक आनंद एल राय ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है. जिसके साथ कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'सात रंग इश्क के, आठवां अतरंगी रे. आपके सामने पेश है अतरंगी रे ए आर रहमान की म्यूजिकल फिल्म जो अगले साल वैलेंटाइन 2021 के मौके पर रिलीज होगी.'