मुंबईः अक्षय कुमार ने कटरीना कैफ के साथ हाल ही में अपनी हिट फिल्म 'नमस्ते लंडन' से एक सीन रिक्रिएट किया है और गुरूवार को उसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर किया है.
'हाउसफुल 4' एक्टर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर वीडियो शेयर किया जिसमें वह कटरीना कैफ के साथ नमस्ते लंडन का सीन दोहरा रहे हैं.
अक्षय कुमार ने 'सूर्यवंशी' के सेट पर किया 'नमस्ते लंडन' का सीन रिक्रिएट - सूर्यवंशी के सेट पर नमस्ते लंडन का सीन रिक्रिएट
अक्षय कुमार ने हाल ही में अपने पहले म्यूजिक वीडियो 'फिलहाल' का पोस्टर रिलीज किया जिसे देख फैंस ने कहा कि उन्हें नमस्ते लंडन की याद आ गई तो सुपरस्टार ने सूर्यवंशी के सेट पर 'नमस्ते लंडन' का सीन दोहरा कर अपने फैंस को तोहफा दे दिया.
![अक्षय कुमार ने 'सूर्यवंशी' के सेट पर किया 'नमस्ते लंडन' का सीन रिक्रिएट](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-4992441-834-4992441-1573131706748.jpg)
akshay kumar recreates namastey london scene on sooryavanshi set
पढ़ें- अक्षय कुमार के पहले म्यूजिक वीडियो 'फिलहाल' का फर्स्ट पोस्टर रिलीज
वीडियो शेयर करते हुए अभिनेता ने लिखा, 'फिलहाल टीजर पर आपके कमेंट्स पढ़े और कई लोगों ने बोला कि उसने आपको नमस्ते लंडन की याद दिला दी. इत्तेफाक से मैं आज आपकी अपनी जैज उर्फ @katrinakaif के साथ सूर्यवंशी के लिए शूट कर रहा था और हमारे पास आपके लिए एक सप्राइज है.'
TAGGED:
akshay shooting for sooryavanshi