मुंबईः अभिनेता अक्षय कुमार बुधवार को मैसूर पहुंचे, अभिनेता वहां ब्रिटिश एडवेंचर शो होस्ट बेयर ग्रिल्स के साथ 'इंटू द वाइल्ड विथ बेयर ग्रिल्स' की शूटिंग करने पहुंचे हैं.
यह शो पॉपुलर सीरीज 'मैन वर्सेस वाइल्ड' से प्रेरित है जिसमें भी बेयर ग्रिल्स नजर आए थे.
अक्षय और ग्रिल्स गुरूवार को बांदीपुर नेशनल फॉरेस्ट में शूटिंग शुरू करेंगे.
अक्षय कुमार बेयर ग्रिल्स के साथ शूट करने पहुंचे मैसूर - अक्षय कुमार अब बेयर ग्रिल्स के टीवी सीरीज
सुपरस्टार रजनीकांत के बाद बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार अब बेयर ग्रिल्स के टीवी सीरीज 'इंटू द वाइल्ड विथ बेयर ग्रिल्स' में नजर आएंगे. पैडमैन एक्टर अपनी शूटिंग के लिए मैसूर पहुंच चुके हैं.
पढ़ें- बॉलीवुड को गणेश आचार्य का बहिष्कार करना चाहिए : तनुश्री दत्ता
शो के होस्ट ने रजनीकांत के साथ शूट के दौरान तस्वीर भी खिंचाई और अपने सोशल मीडिया पर साझा की. दोनों स्टार्स टीवी शो के स्पेशल एपिसोड के लिए कर्नाटक में शूट कर रहे थे.
'इंटू द वाइल्ड विथ बेयर ग्रिल्स' को डिस्कवरी कम्यूनिकेशन्स इंडिया के लिए द नेचुरल स्टूडियोज और बानिजय एशिया मिलकर निर्मित कर रहे हैं. वहीं ग्रिल्स, डेलबर्ट शूपमैन और दीपक धर शो के एक्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर है.
इसी बीच, अक्षय कुमार को अपने नए एड में कथित तौर पर मराठा समुदाय की भावनाओं के ठेस पहुंचाने के लिए लीगल मामले में फंस गए हैं. मुंबई के वर्ली पुलिस स्टेशन में 'मिशन मंगल' अभिनेता के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई है.
फिल्म फ्रंट पर अभिनेता अब रोहित शेट्टी की कॉप यूनिवर्स की अगली फिल्म 'सूर्यवंशी' में नजर आने वाले हैं.
इनपुट- एएनआई
TAGGED:
Akshay Kumar reaches Mysuru