'सूर्यवंशी' के 'देसी एवेंजर्स' से फैंस को मिलवाते नजर आए अक्षय - Sooryavanshi release date
अक्षय कुमार ने अपनी आने वाली फिल्म 'सूर्यवंशी' से एक तस्वीर साझा की, जिसमें उनके साथ रणवीर सिंह और अजय देवगन भी नजर आ रहे हैं.
मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार अपनी आने वाली फिल्म 'सूर्यवंशी' में एक पुलिस अफसर का किरदार निभा रहे हैं. रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनने वाली इस फिल्म से अपनी एक तस्वीर को अक्षय ने गुरुवार को अपने प्रशंसकों संग साझा किया है.
अक्षय द्वारा सोशल मीडिया पर साझा की गई इस तस्वीर में वह पुलिस की वर्दी में नजर आ रहे हैं और इसकी सबसे खास बात यह है कि इसमें रणवीर सिंह और अजय देवगन भी पुलिस के अवतार में दिखाई दे रहे हैं.
मालूम हो कि अजय देवगन 'सिंघम' सीरीज में पुलिस अफसर बाजीराव सिंघम का किरदार निभा चुके हैं और ठीक इसी तरह रणवीर भी 'सिंबा' में पुलिस अफसर के रूप में नजर आ चुके हैं.
तस्वीर में जहां अक्षय सामने की ओर कैमरे की तरफ पोज देते हुए दिख रहे हैं, वहीं रणवीर और अजय कैमरे की ओर पीठ किए हुए खड़े हैं.
अक्षय ने तस्वीर के कैप्शन में लिखा है, "पुलिस की दुनिया के देसी एवेंजर्स! जब बाजीराव 'सिंघम' संग्राम 'सिंबा' भालेराव और वीर सूर्यवंशी से मिले, केवल पटाखों की उम्मीद न करें बल्कि 27 मार्च 2020 को फुल धमाका होगा."