मुंबई : बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्म 'बेल बॉटम' की शूटिंग इन दिनों स्कॉटलैंड में चल रही है.
शूटिंग के दौरान की तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही हैं. जिन्हें देख फिल्म को लेकर फैंस का एक्साइटमेंट और भी ज्यादा बढ़ गया है.
फिल्म समीक्षक व ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर कुछ तस्वीरों को साझा करते हुए लिखा, 'बेल बॉटम की पहली झलक, फिल्म में अक्षय का लुक. फिलहाल फिल्म की शूटिंग स्कॉटलैंड के ग्लासगो शहर में चल रही है. जिसमें अक्षय के साथ वाणी कपूर, लारा दत्ता और हुमा कुरैशी मुख्य भूमिका में हैं. रंजीत एम तिवारी द्वारा निर्देशित यह फिल्म 2 अप्रैल 2021 को रिलीज होगी.'
वायरल हो रही इन तस्वीरों में अक्षय ब्लू ब्लेजर राउंडनेक स्वेटशर्ट और ब्राउन ट्राउजर पहने नजर आ रहे हैं.