हैदराबाद :बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार की मां अरुणा भाटिया का बुधवार सुबह लंबी बीमारी के चलते मुंबई के हीरानंदानी अस्पताल में निधन हो गया. इस दुखद खबर की जानकारी अक्षय ने ट्वीट कर दी है. गौरतलब है कि अक्षय की मां अरुणा भाटिया लंबे समय से बीमार चल रही थीं और आईसीयू में भर्ती थीं.
अक्षय ने मां के निधन पर नम आंखों से ट्वीट कर लिखा, 'वो मेरा अहम हिस्सा थीं. आज मुझे असहनीय दर्द महसूस हो रहा है. मेरी मां श्रीमति अरुणा भाटिया ने आज सुबह इस दुनिया को अलविदा कह दिया है. वे दूसरी दुनिया में मेरे पिता के साथ फिर से मिल गई हैं. मैं आपकी दुआओं का सम्मान करता हूं, क्योंकि मैं और मेरा परिवार इस मुश्किल दौर से गुजर रहा हैं. ओम शांति.'
बता दें, बीते कई दिनों से एक्टर की मां बीमार चल रही थीं. इससे पहले सुपरस्टार अभिनेता अक्षय कुमार ने मंगलवार को इंस्टाग्राम पर सभी से अपनी मां के स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना करने का आग्रह किया था.
उन्होंने लिखा था कि मेरी मां के स्वास्थ्य के लिए आपकी चिंता शब्दों से परे हैं. यह मेरे और मेरे परिवार के लिए बहुत कठिन समय है. आपकी हर एक प्रार्थना बहुत मदद करेगी.'