मुंबईः नेशनल अवॉर्ड विनिंग एक्टर अक्षय कुमार ने अपनी अपकमिंग फिल्म 'लक्ष्मी बॉम्ब' से अपने कैरेक्टर लक्ष्मी का लुक रिलीज किया है. अभिनेता अपने कैरेक्टर के बारे में कहा कि यह ऐसा कैरेक्टर है जिसके लिए वह एक्साइटेड और नर्वस दोनों थे लेकिन असल में लाइफ वहीं शुरू होती है जहां आपके आरामा का दायरा खत्म हो जाता है.
अक्षय कुमार का 'लक्ष्मी बॉम्ब' से लुक रिलीज - अक्षय कुमार
अक्षय कुमार स्टारर अपकमिंग हॉरर-कॉमेडी फिल्म 'लक्ष्मी बॉम्ब' के मेकर्स ने फिल्म से अभिनेता का बतौर 'लक्ष्मी' कैरेक्टर लुक रिलीज किया है. अभिनेता ने अपने सोशल मीडिया पर फिल्म का लुक का शेयर कर दिया है.
अक्षय ने गुरूवार को अपने ट्विटर पर हॉरर-कॉमेडी फिल्म का लुक शेयर किया . तस्वीर में अक्षय साड़ी पहने, बड़ी सी लाल बिंदी लगाए हुए हैं, साथ ही उनके बालों का जूड़ा किया हुआ है. अभिनेता किसी मंदिर में मूर्ति के आगे खड़े हैं.
अभिनेता ने फोटो शेयर करते हुए कैप्शन दिया, 'नवरात्री अपने अंदर की देवी को प्रणाम करने और अपनी बेहद शक्ति के जश्न को मनाना है. ऐसा कैरेक्टर जिसके लिए मैं नर्वस और एक्साइटेड दोनों हूं... लेकिन फिर जब आपका कंफर्ट जोन खत्म होता है तभी असली जिंदगी शुरू होती है... है न? लक्षमी बॉम्ब.'
पढ़ें- 'लक्ष्मी बम' से सामने आई कियारा-अक्षय की ये तस्वीर...
तमिल की सुपरहिट हॉरर-कॉमेडी फिल्म 'मुनि 2: कंचना' की रीमेक लक्ष्मी बॉम्ब डरपोक राघव के ईर्द-गिर्द घूमता है जिसके ऊपर एक ट्रांसजेंडर का भूत चढ़ता है और फिर वह उन लोगों से अपना बदला लेती है, जिन्होंने उसकी जिंदगी बर्बाद की.कियारा आडवाणी फिल्म में लीडिंग लेडी का किरदार निभाएंगी. दोनों एक्टर्स 'गुड न्यूज' में भी स्क्रीन स्पेस शेयर करते हुए नजर आएंगे.फिल्म अगले साल सिल्वर स्क्रीन्स पर रिलीज होगी.