मुंबई : बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार ने मंगलवार के दिन दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी रजत राठौर की सराहना की, जिन्होंने अक्षय कुमार की फिल्म 'केसरी' से 'तेरी मिट्टी' गाने को गाते हुए एक वीडियो शेयर किया था.
रजत राठौर ने अपने ट्विटर हैंडल पर अपने इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'तेरी मिट्टी सिर्फ सॉन्ग नहीं है यह मेरे लिए फीलिंग है. मेरा पहला वीडियो वायरल हो गया, इसके बाद मुझे बहुत सराहना मिल रही है. लेकिन मैं अक्षय कुमार सर के रिस्पॉन्स का इंतजार कर रहा हूं.'
आखिरकार रजत की मुराद पूरी हो गई और अक्षय ने रजत का यह वीडियो शेयर किया और उनकी जमकर तारीफ की.
वीडियो में अक्षय कुमार कहते हैं, ''हाय रजत. मैं अक्षय कुमार. यार क्या कमाल का गाते हो तुम. बहुत प्यारा गाना गाया है तेरी मिट्टी. मजा आ गया सुनकर. वैसे ये गाना है भी इतना प्यारा कि आंखों से आंसू निकल आते हैं. ऊपर से तेरी आवाज में भी इतना दर्द है. बहुत सुंदर. इसे शेयर करते हुए अक्षय कुमार ने कैप्शन में लिखा, ''तेरी मिट्टी एक ऐसा गाना है, जो हमेशा मेरे रोंगटे खड़े कर देता है, चाहें मैं इसे कितनी भी बार सुनूं, इस बार कोई अलग नहीं था. यह वीडियो साझा करने के लिए रजत जी धन्यवाद.
'मिशन मंगल' अभिनेता ने पुलिस अधिकारी के लिए ताली बजाकर वीडियो को समाप्त किया.
पढ़ें : सुशांत आत्महत्या मामला: बिहार युवक कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने लिखा गृहमंत्री को पत्र, की सीबीआई जांच की मांग
वहीं हम बात करें अक्षय के वर्कफ्रंट की तो उनकी फिल्म 'सूर्यवंशी' कोरोना वायरस के कारण पोस्टपोन हो गई है. इसके अलावा अक्षय कुमार की पाइपलाइन में 'बच्चन पांडे', 'लक्ष्मी बॉम्ब' और 'बेल बॉटम' जैसी फिल्में भी हैं.