मुंबईः हाल ही में सुपरस्टार अक्षय कुमार ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर साझा की है, जिसमें वह तीन किरदार में नजर आ रहे हैं. ऐसा पहली बार है जब अक्षय कुमार तीन किरदार एक साथ निभा रहे हैं. अक्षय को तीन अवतार- बेटा, पिता और दादा के तौर पर देखा जा सकता है.
हालांकि अभी इसमें संदेह है कि यह तीनों अवतार किसी फिल्म के लिए है या फिर यह सिर्फ ब्रांड के लिए है. नमकीन की इस ब्रांड ने अतीत में भी कई सितारों को अपने विज्ञापन में पेश किया है. वहीं अक्षय की हाजिर-जवाबी और ब्रांड की लोकप्रियता काफी मेल खा रही है.
हालांकि ब्रांड इस बात का संकेत कर रहा है कि वह पारिवारिक मनोरंजन का सबसे चहेता स्नैक्स है या फिर अक्षय इस साल किसी 'मसालेदार' किरदार के साथ पर्दे पर आ रहे हैं, इसका अभी खुलासा नहीं हुआ है.
पढ़ें- Valentine Day Special: उम्र की सीमा को तोड़ जीता इन सेलेब्स का प्यार
अक्षय कुमार ने भी अपने सोशल मीडिया हैंडल पर अपने तीनों लुक्स की तस्वीरें साझा की है जिसमें बेटा अवतार के हाथों में नमकीन का टुकड़ा है. अभिनेता ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट साझा करते हुए लिखा, 'एक से भले दो, दो से भले तीन, बाप रे बाप. एक मसालेदार एंटरटेनमेंट आपकी पास जल्दी आ रहा है. देखते रहिए.. #बाप रे बाप.'
अगर ये किरदार फिल्म के हुए तो फैंस के लिए यह एंटरटेनमेंट का ट्रिपल डोज होगा, अगर किसी ब्रांड के लिए हुए तो भी अक्की लोगों को भरपूर एंटरटेन करने में कोई भी कसर नहीं छोड़ेंगे.
अभिनेता के फिल्म फ्रंट की बात करें तो, उनकी लिस्ट में 'बेल बॉटम', 'लक्ष्मी बॉम्ब', रोहित शेट्टी की 'सूर्यवंशी', 'पृथ्वीराज' और 'बच्चन पांडे' जैसी फिल्में शामिल हैं. 'नमस्ते लंडन' के बादरोहित शेट्टी की 'सूर्यवंशी' में अभिनेता एक बार फिर कैटरीना कैफ के साथ नजर आने वाले हैं. फिल्म 27 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
(इनपुट्स- आईएएनएस)