मुंबई :यूं तो लोग अक्षय कुमार की फिल्म को बहुत पसंद करते हैं, लेकिन हाल ही में एक्टर ने अपने फिल्मी करियर को लेकर एक खुलासा किया है. इसमें उन्होंने बताया कि बॉलीवुड के बड़े डायरेक्टर्स उन्हें अपनी फिल्मों में कास्ट नहीं करते हैं. इस वजह से वह अक्सर नए डायरेक्टर्स के साथ ही काम करते हैं.
अक्षय जल्द ही फिल्म 'गुड न्यूज' में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म में उनके साथ करीना कपूर, कियारा आडवाणी और दिलजीत दोसांझ मुख्य भूमिका में नजर आएंगे. बीते दिन ही अक्षय कुमार की फिल्म का गाना 'सौदा खरा खरा' रिलीज हुआ है, जिसने धमाल मचाने में कोई कसर नहीं छोड़ी.
वहीं, फिल्म के ट्रेलर लॉन्च के दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए अक्षय कुमार ने इस बात का खुलासा किया. अभिनेता ने इस बात को विस्तार से बताते हुए कहा, "जब बड़े लोग आपको फिल्म में न लें तो आपको अपना सफर खुद ही शुरू करना पड़ता है. अगर आपको बड़े संस्थान में काम नहीं मिलता है तो आपको छोटे के साथ जाना ही पड़ता है. वहां से आप छलांग लगा सकते हैं.
पढ़ें- 'जयेश भाई जोरदार' का फर्स्ट लुक रिलीज, इस अंदाज में दिखे रणवीर