मुंबई :फिल्म निर्माता साजिद नाडियाडवाला की हाउसफुल फ्रेंचाइजी लोगों के बीच में काफी चर्चित है. पिछले महीने ही इस फ्रेंचाइजी की चौथी फिल्म 'हाउसफुल 4' रिलीज हुई थी. इस फिल्म ने लोगों का भरपूर मनोरंजन किया. वहीं, फिल्म बॉक्स ऑफिस पर भी अच्छा प्रदर्शन की. अब लगता है फ्रेंचाइजी जल्द ही हाउसफुल 5 भी लेकर आने वाली हैं.
दरअसल, अक्षय कुमार ने हाउसफुल की पूरी टीम के साथ तस्वीर शेयर कर 'हाउसफुल 5' के लिए हिंट दिया है. अभिनेता ने रविवार को अपने ट्विटर हैंडल पर अभिषेक बच्चन, रितेश देशमुख, कृति सनोन, बॉबी देओल, कृति खरबंदा, जैकलीन फर्नांडीज, वर्धा नाडियाडवाला, चंकी पांडे, पूजा हेगड़े, साजिद नाडियाडवाला और फरहाद सामजी के साथ एक तस्वीर शेयर की.