दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

'बेल बॉटम' की शूटिंग पूरी कर यूके से लौटने को तैयार अक्षय - Bell Bottom

अक्षय कुमार ने अपनी आगामी फिल्म 'बेल बॉटम' की शूटिंग पूरी कर ली है. जिसके बाद वह पूरी टीम के साथ यूके से लौटने के लिए तैयार हैं. इस बात की जानकारी उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर की. जिसके साथ अभिनेता ने एयरपोर्ट से अपनी को-स्टार वाणी कपूर के साथ एक खूबसूरत तस्वीर भी साझा की.

Akshay Kumar heads home after wrapping Bell Bottom shoot in UK
'बेलबॉटम' की शूटिंग यूके में पूरी कर वापस घर आए अक्षय कुमार

By

Published : Oct 2, 2020, 7:55 PM IST

मुंबई : बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्म 'बेल बॉटम' की शूटिंग पूरी हो गई है और वह पूरी टीम के साथ यूके से लौटने के लिए तैयार हैं.

कोरोना वायरस महामारी के दौरान यह पहली फिल्म है, जिसकी शूटिंग पूरी कर ली गई है.

फिल्म में अक्षय के साथ लारा दत्ता, हुमा कुरैशी, और आदिल हुसैन ने भी अपना रोल प्ले किया है.

इस बात की जानकारी अक्षय ने अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करके दी.

बता दें, इस फिल्म की शूटिंग ब्रिटेन के ग्लासगो, स्कॉटलैंड में की गई. शूटिंग के लिए अक्षय कुमार अपनी पत्नी ट्विंकल खन्ना, बेटी नितारा और बेटे आरव को साथ लेकर लंदन गए थे.

फिल्म का निर्माण वाशु भगनानी के पूजा एंटरटेनमेंट के बैनर तले किया जा रहा है. कोरोना वायरस से निपटने के लिए लगाए गए लॉकडाउन के खत्म होने के बाद यह उन फिल्मों में से एक है, जिसकी शूटिंग शुरू की जाने की घोषणा की गई थी.

पढ़ें : महात्मा गांधी पर बनने वाली लोकप्रिय फिल्मों की सूची

फिल्म की कहानी की बात करें तो ये 80 के दशक में हुए प्लेन हाईजैक की कहानी होगी. इसमें लारा दत्ता पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का रोल प्ले करती नजर आएंगी. फिल्म में वाणी कपूर, अक्षय कुमार की पत्नी के रोल में नजर आएंगी. फिल्म का निर्देशन रंजीत तिवारी कर रहे हैं.

फिल्म अप्रैल 2021 में रिलीज की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details