मुंबई : कोरोना वायरस के कारण पूरे देश में चल रहे लॉकडाउन के दौरान सभी को बहुत सी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है.
ऐसे में सरकार के साथ-साथ बॉलीवुड सेलेब्स भी मदद के लिए आगे आ रहे हैं.
बात करें अक्षय कुमार की तो उन्होंने पहले भी लोगों की मदद की थी. एक बार फिर अभिनेता ने सिने एंड टीवी आर्टिस्ट्स एसोसिएशन की मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाया है.
जब से लॉकडाउन शुरू हुआ है तब से सभी टीवी शोज और फ़िल्मों की शूटिंग बंद है. ऐसे में सिने एंड टीवी आर्टिस्ट्स एसोसिएशन से जुड़े लोगों को आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा है और इसलिए अक्षय ने सिने एंड टीवी आर्टिस्ट्स एसोसिएशन को 45 लाख रु डोनेट किए हैं.
बता दें कि अक्षय कोरोना संकट से निपटने के लिए कई तरह से मदद के लिए आगे आए.
सबसे पहले उन्होंने पीएम केयर्स फंड में 25 करोड़ रुपये का डोनेशन दिया और मुंबई पुलिस फाउंडेशन को 2 करोड़ रुपये का सहयोग दिया.
इसके अलावा भी अक्षय ने कई तरह से लोगों की मदद की. साथ ही वह लोगों को इस भयावह महामारी के प्रति जागरूक करते हुए घरों में रहने की अपील भी कर रहे हैं.