मुंबईः सुपरस्टार अक्षय कुमार लगातार कोरोना वायरस के खिलाफ इस जंग में मददगार साबित हुए हैं, एक बार फिर उन्होंने पुलिस वालों की मदद के लिए 1000 रिस्ट बैंड बांटे हैं, जो कोविड-19 के लक्षणों को पहचानने में मदद करता है.
दरअसल अक्षय इस रिस्ट बैंड कंपनी के ब्रांड एम्बेसडर हैं. इस बैंड को आप घड़ी की तरह कलाई पर बांध सकते हैं. इसका सेंसर शरीर का तापमान, धड़कन, ब्लड प्रेशर आदि समेत कदमों की संख्या और कैलोरीज पर भी ध्यान रखता है. जिससे कोरोना के लक्षणों को पहचानने में मदद मिलती है.
कंपनी ने ट्विटर पर इसकी जानकारी साझा करते हुए अक्षय को धन्यवाद भी दिया.
इससे पहले भी अक्षय कुमार मुंबई पुलिस फांउडेशन में करोड़ों की रकम डोनेट कर चुके हैं, जो कोरोना से बचाव के लिए पुलिस अधिकारियों के लिए इस्तेमाल किए जाने हैं.
शुरूआत में ही पीएम मोदी की अपील पर ही अक्षय कुमार ने 25 करोड़ रूपये पीएम-केयर्स फंड में डोनेट किए थे. इसके अलावा आए दिन कभी पीपीई किट्स तो कभी गरीबों को खाना आदि खिलाने के लिए वह मदद करने से कभी नहीं हिचकते.
पढ़ें- विद्या बालन की 'शकुंतला देवी' होगी डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज, अभिनेत्री ने दी जानकारी
काम की बात करें तो वह आने वाले समय में भी कई फिल्मों में नजर आने वाले हैं. इनमें 'अतरंगी रे', 'लक्ष्मी बॉम्ब', 'पृथ्वीराज' और 'बच्चन पांडे' आदि शामिल है.