मुंबई : बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार अपने बेबाक अंदाज की वजह से अक्सर सुर्खियों में बने रहते हैं. अक्षय कई अहम मुद्दों पर अपनी राय खुलकर रखते हैं.
अब उन्होंने अपने खिलाफ चल रही एक फेक न्यूज पर जवाब दिया है.
एक न्यूज में दावा किया गया था कि अक्षय कुमार ने अपनी बहन के लिए चार्टर प्लेन बुक किया था. अब अक्षय ने इस ट्वीट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, 'ये खबर शुरू से लेकर अंत तक झूठी है. इसमें दावा किया गया था कि मैंने अपनी बहन और उनके दो बच्चों के लिए चार्टर प्लेन बुक किया था. उन्होंने लॉकडाउन में कहीं भी सफर नहीं किया है और उनके पास एक ही बच्चा है. लीगल एक्शन पर विचार कर रहा हूं, झूठी खबरें लगाने की हद हो चुकी है, मनगढ़ंत रिपोर्ट.'
इससे पहले हाल ही में अक्षय ने फिलहाल 2 की फेक कास्टिंग पर भी नाराजगी जाहिर की थी. एक्टर ने ट्वीट करते हुए लिखा था कि, 'कोरोना के समय फेक न्यूज तो बहुत सुनी अब फेक कास्टिंग भी हो रही है.'
इसी के साथ एक नोटिस भी जारी किया जिसमें लिखा है, 'हमें पता चला है कि कुछ लोग फिलहाल पार्ट 2 की कास्टिंग को लेकर फेक न्यूज चला रहे थे. हम, 'फिलहाल' की टीम यह साफ करना चाहते हैं कि ना तो हम ना ही हमारा प्रोड्क्शन हाउस या बैनर या हमसे जुड़ा कोई भी व्यक्तिगत इंसान, एजेंसी, पार्टनरशिप फर्म या कंपनी इस गाने के सीक्वल की कास्टिंग कर रही है.'
बता दें अक्षय कुमार कोरोना वायरस के मद्देनजर चल रहे लॉकडाउन के बीच पीएम केयर्स फंड में 25 करोड़, बीएमसी में तीन करोड़ और CINTAA में 45 लाख रुपये डोनेट कर चुके हैं.
इसी के साथ अभिनेता सोशल मीडिया के जरिए लोगों को लगातार इस महामारी के प्रति जागरूक कर रहे हैं.