मुंबईः कोरोना वायरस संकट के दौरान काम पर वापस कैसे लौटें, इस बारे में जागरूकता बढ़ाते हुए अक्षय कुमार की नई शॉर्ट फिल्म में आत्मनिर्भर बनने का संदेश दिया गया है.
गुरुवार को अक्षय ने नई फिल्म रिलीज की है जो 'आत्मनिर्भर इंडिया' की अवधारणा पर आधारित है.
अक्षय ने अपने ट्विटर हैंडल पर छोटे से क्लिप को शेयर किया जिसमें वह एक गांव के व्यक्ति का किरदार निभा रहे हैं. शॉर्ट फिल्म की शुरूआत में 'पैडमैन' अभिनेता फेस मास्क पहनकर चलते हुए दिख रहे हैं तभी एक बुजुर्ग जो कि गांव के सरपंच हैं उन्हें बाहर घूमने के लिए टोकते हैं.
जवाब में अभिनेता उन्हें बताते हैं कि वह काम पर वापस जा रहे हैं. फिर उनसे सवाल किया जाता है कि अगर उन्हें कुछ हो गया तो.
इसके जवाब में अभिनेता बताते हैं कि अगर उन्होंने खुद से पूरी सावधानी बरती तो कोरोना संक्रमण का खतरा बहुत कम है, इसके साथ वह तर्क देते हैं कि अगर उन्हें गलती से संक्रमण हो भी गया तो वह भी हजारों लोगों की तरह ठीक होकर आ सकते हैं.