हैदराबाद :बॉलीवुड के 'खिलाड़ी कुमार' यानी अक्षय कुमार की झोली में एक और फिल्म गिरी है. अक्षय के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स में अब 10 से ज्यादा फिल्में हो चुकी हैं. एक्टर के हाथ ऑस्कर गई तमिल सुपरस्टार सूर्या की फिल्म 'सोरारई पोटरु' के हिंदी रीमेक लगी है. बीते साल से बॉलीवुड में साउथ की कई फिल्मों के हिंदी रीमेक पर काम चल रहा है. आइए जानते हैं फिल्म अक्षय की इस फिल्म से जुड़ी पूरी खबर.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शनिवार का दिन अक्षय कुमार के लिए खास साबित हुआ. इस दिन खबर आई है कि अक्षय कुमार बीते 6 महीने से तमिल फिल्म 'सोरारई पोटरु' के हिंदी रीमेक को लेकर चर्चा में थे. मीडिया की मानें तो अक्षय कुमार ने भी अब फिल्म पर मुहर लगा दी है. इस फिल्म के हिंदी रीमेक पर अक्षय कुमार बहुत ही ज्यादा उत्साहित और खुश हैं.
क्या है सोरारई पोटरू की कहानी ?
बता दें, साल 2020 में रिलीज हुई फिल्म 'सोरारई पोटरु' एयर डेक्कन के संस्थापक कैप्टन जी.आर. गोपीनाथ और सुधा कोंगरा प्रसाद की जिंदगी से प्रेरित फिल्म है. सुधा कोंगारा द्वारा निर्देशित फिल्म को सर्वश्रेष्ठ अभिनेता, सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री, सर्वश्रेष्ठ निर्देशक, सर्वश्रेष्ठ ऑरिजनल स्कोर और अन्य श्रेणियों में जनरल श्रेणी के तहत ऑस्कर में शामिल किया गया था. अक्षय कुमार को भी फिल्म कहानी पसंद आई है और वह जल्दी ही इसकी आधिकारिक घोषणा करेंगे.
अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्में
वहीं, अक्षय कुमार के पास 'बच्चन पांडे', 'पृथ्वीराज', 'रामसेतु', 'OMG 2', 'गोरखा', 'मिशन सिंड्रेला', 'रक्षाबंधन' और 'सेल्फी' समेत 8-10 फिल्में हैं. ऐसे में आने वाले दो-तीन सालों में सिनेमा और ओटीटी प्लेटफॉर्म अक्षय कुमार की फिल्मों से ही खचाखच भरा रहेगा.
ये भी पढे़ं : अक्षय कुमार की 'बच्चन पांडे' का ट्रेलर इस दिन होगा रिलीज, होली पर धमाल करेगी फिल्म