हैदराबाद :बॉलीवुड के 'रावलपिंडी एक्सप्रेस' अक्षय कुमार तेजी से और ज्यादा फिल्में बनाने के लिए मशहूर हैं. एक्टर की झोली में तकरीबन दस से ज्यादा फिल्में हैं और वह एक के बाद एक फिल्म की शूटिंग धड़ल्ले से पूरी कर रहे हैं. अब अक्षय कुमार ने फिल्म 'राम सेतु' की शूटिंग खत्म कर दी है और सेट से आखिरी दिन का वीडियो का शेयर किया है.
अक्षय कुमार ने सोमवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो साझा कर बताया है कि उन्होंने फिल्म 'राम सेतु' खत्म कर ली है और आज फिल्म का आखिरी दिन है. इस वीडियो के साथ अक्षय कुमार ने कैप्शन में लिखा है, ' अभी एक और मजेदार प्रोजेक्ट राम सेतु को खत्म कर लिया है, फिल्म को करने के दौरान काफी चीजें सीखीं, यह बिल्कुल स्कूल जैसा एक्सपीरियंस था, बड़ी मेहनत की है हम सबने, अब बस आप का प्यार चाहिए'.
हाल ही में अक्षय कुमार के हाथ ऑस्कर गई तमिल फिल्म 'सोरारई पोटरु' का हिंदी रीमेक हाथ लगा है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अक्षय कुमार ने फिल्म के लिए हां कर दिया है और अब बस ऑफिशियल अनाउंसमेंट का इंतजार है. बता दें, तमिल सुपरस्टार सूर्या ने 'सोरारई पोटरु' में एक एयरफोर्स ऑफिसर का किरदार निभाया था. फिल्म बड़ी हिट साबित हुई थी.