मुंबईः बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार जो लोगों को अपने फिटनेस से टाइम टू टाइम इंस्पायर करते हैं, उन्होंने अपनी सुपरफिट बॉडी को दर्शाते हुए बॉडी-बिल्डिंग के दौरान सप्लिमेंट्स के इस्तेमाल के खिलाफ कैंपेन किया है.
अक्षय कुमार ने सप्लिमेंट्स को कहा 'न'! - akshay kumar health tip
अपनी फिटनेस के लिए फेमस बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार ने अपने 52वें जन्मदिन पर लोगों को फिट रहने के लिए सप्लिमेंट्स छोड़कर नेचुरल रहने की सलाह दी.
आज 52 साल के हुए अभिनेता ने अपनी एक मोनोक्रोम फोटो शेयर की है जिसमें खिलाड़ी कुमार शर्टलेस हैं और उनके नैचुरल एब्स आसानी से दिख सकते हैं.
ट्वीटर पर फोटो पोस्ट करते हुए अभिनेता ने फिट रहने पर जोर देते हुए लोगों से बॉडी बनाने के लिए सप्लिमेंटस पर निर्भर न रहने की अपील की.
अभिनेता ने मोनोक्रोम पिक्चर के साथ लिखा, "हम जो खाते हैं वह हम हैं... प्रकृति मां का उत्पाद बनिए... किसी उत्पाद का प्रोडक्ट मत बनिए #एन्टी सप्लिमेंट्स. अपने शरीर के साथ सच्चे रहिए और यह आपको उसी तरह रखेगी जिस तरह का आप इस उम्र में ख्वाब देखते हैं... मेरी मानिए, मैं दो बच्चों का बाप हूं. टेक केयर, 1 जिंदगी है, सही से रहो."
पढ़ें- शिखर धवन से लेकर विजेंद्र सिंह तक सबने दी अक्षय कुमार को जन्मदिन की बधाई, पढ़ें Tweets
पूरे बॉलीवुड ने खिलाड़ी कुमार को बर्थडे की विशेज दी. इनमें अजय देवगन, विकी कौशल, कटरीना कैफ, अनिल कपूर और कई अन्य सेलेब्स शामिल थे.विशेज के अलावा अभिनेता ने फैंस को बर्थडे गिफ्ट के तौर पर अपनी अपकमिंग फिल्म 'पृथ्वीराज' का टीजर पेश किया. फिल्म में अभिनेता 12वीं सदी के भारतीय वॉरियर का किरदार करेंगे.