मुंबई :कोविड-19 वैश्विक महामारी के कारण बॉलीवुड 2021 में भी परेशानियों का सामना करता रहा. इस साल केवल एक फिल्म ही बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा पाई. अधिकतर फिल्में सिनेमाघर बंद होने के कारण ‘ओवर द टॉप’ (ओटीटी) मंच पर ही रिलीज हो सकीं. वहीं कुछ फिल्में जैसे-तैसे बड़े पर्दे पर रिलीज हुईं, लेकिन वे बॉक्स ऑफिस पर पैसा बटोरने में कामयाब नहीं पाईं.
निर्देशक कबीर खान की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘83’ एक साल के लंबे इंतजार के बाद क्रिसमस के मौके पर सिनेमा घरों में रिलीज हुई, लेकिन समीक्षकों द्वारा फिल्म की सराहना किए जाने के बावजूद वह बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर पाई. इसका कारण कोरोना वायरस को माना जा रहा है, क्योंकि देशभर में कई जगहों पर सिनेमाघरों में पर ताला लगता जा रहा है.
अनुभवी वितरक एवं प्रदर्शक (डिस्ट्रीब्यूटर एंड एग्जिब्यूटर) राज बंसल के अनुसार, फिल्म ‘83’ ने तीन दिन में करीब 47 करोड़ रुपये की ही कमाई की, जो उम्मीदों से बेहद कम है.
राज बंसल ने कहा, 'फिल्म ‘83’ की कमाई काफी निराशाजनक रही, उसे इस तरह से पेश किया गया था कि वह इस साल बॉक्स ऑफिस पर सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्म होगी, लेकिन ऐसा हुआ नहीं, कमाई बिल्कुल भी उम्मीदों के मुताबिक नहीं थी'.
इस साल बॉलीवुड में केवल एक ही फिल्म बड़े पर्दे पर अच्छी कमाई कर पाई और लॉकडाउन के कारण आठ महीने से अधिक समय तक बंद रहे सिनेमाघरों में दर्शक जुटाने में कामयाब रही. यह फिल्म थी अक्षय कुमार अभिनीत ‘सूर्यवंशी’.
रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी यह फिल्म दिवाली के मौके पर तीन हजार से अधिक स्क्रीन पर रिलीज हुई थी और भारत में 195 करोड़ रुपये की कमाई कर बॉक्स ऑफिस पर 2021 की एकलौती बड़ी हिट साबित हुई.
व्यापार पर्यवेक्षक हिमेश मांकड़ ने कहा, 'यह अविश्वसनीय था, लेकिन बॉलीवुड के लिए कुछ भी काम नहीं कर पाया, यह फिल्म उद्योग के लिए बेहद निराशाजनक वर्ष था'.