मुंबई : बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार, वाणी कपूर और लारा दत्ता ने अपनी अपकमिंग फिल्म 'बेल बॉटम' की शूटिंग का पहला शेड्यूल स्कॉटलैंड के ग्लासगो शहर में पूरा कर लिया है.
इस बात की जानकारी अक्षय ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक तस्वीर साझा करके दी.
साझा की गई इस तस्वीर में यूनिट के अन्य सदस्यों के अलावा फिल्म की लीडिंग लेडी वाणी कपूर और निर्माता जैकी भगनानी भी नजर आ रहे हैं.
अक्षय ने फोटो के साथ कैप्शन में लिखा, 'एक फ्रेम में इतने सारे खुश चेहरे. यह एक अच्छे शेड्यूल का नतीजा है. अलविदा ग्लासगो हैलो लंदन.'
बता दें, 'बेलबॉटम' का ग्लासगो शेड्यूल करीब 40 दिन चला. अक्षय ने ग्लासगो शेड्यूल की शूटिंग 20 अगस्त को शुरू की थी.