मुंबईः दर्शकों को कॉमेडी-ड्रामा फिल्म 'हाउसफुल 4' से हंसाने के बाद हिट मशीन अक्षय कुमार अब आपको अपनी अगली फिल्म 'बेल बॉटम' में 80 के क्लासिक युग में लेकर जाएंगे. खिलाड़ी स्टार ने अपने ट्विटर हैंडल पर डैशिंग लुक पोस्टर शेयर करते हुए फिल्म की अनाउंसमेंट की.
क्लासिक लुक पोस्टर में अक्षय को कॉफी ब्राउन कलर का ब्लेजर और पैंट पहने हुए देखा जा सकता है. अपनी बड़ी मुछों में अभिनेता किसी जासूस से कम नहीं लग रहे हैं. अभिनेता विंटेज कार पर बैठे हुए हैं और उनके पीछे से प्लेन टेक ऑफ हो रहा है और आसमान पूरी तरह से काले बादलों से घिरा हुआ है.
अगर पोस्टर पर गौर करें तो फिल्म सस्पेंस थ्रिलर लग रही है जो सिनेमाहॉल में आपको अपनी सीट से खड़ा होने पर मजबूर कर देगी.
अक्षय कुमार ने शेयर किया 'बेल बॉटम' लुक, स्पाई राइड कराएंगे खिलाड़ी कुमार - अक्षय कुमार ने शेयर किया बेल बॉटम लुक
बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार ने रविवार को अपने सोशल मीडिया पर अपनी अपकमिंग स्पाई थ्रिलर फिल्म 'बेल बॉटम' की अनाउंसमेंट करते हुए अपना फर्स्ट लुक पोस्टर भी शेयर किया.
akshay kumar announces bell bottom as sharing first look poster
पढ़ें- अक्षय ने क्यों बनाया अपना म्यूजिक वीडियो 'फिलहाल'?
अभिनेता ने पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, '80 के दशक की रॉलर कॉस्टर स्पाई राइड करने के लिए तैयार हो जाइए, #बेल बॉटम... रिलीज 22 जनवरी, 2021.'