दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

राखी के दिन अक्षय कुमार ने किया नई फिल्म 'रक्षा बंधन' का ऐलान - अक्षय कुमार नई फिल्म ऐलान

अक्षय कुमार ने राखी के मौके पर अपनी अगली फिल्म 'रक्षा बंधन' का पोस्टर रिलीज किया है. इस पोस्टर में अक्षय कुमार चार बहनों को गले लगाए नजर आ रहे हैं. 'रक्षा बंधन' को आनंद एल राय डायरेक्ट कर रहे हैं. फिल्म 5 नवंबर, 2021 को रिलीज होगी.

akshay kumar new film raksha bandhan
akshay kumar new film raksha bandhan

By

Published : Aug 3, 2020, 1:27 PM IST

मुंबई: बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार ने राखी के त्योहार के मौके पर अपनी अगली फिल्म की घोषणा कर दी है. आनंद एल राय के डायरेक्शन में बनने वाली इस फिल्म का नाम 'रक्षाबंधन' होगा. अक्षय ने यह फिल्म अपनी बहन अल्का को समर्पित की है.

अक्षय ने सोशल मीडिया पर इस फिल्म का फर्स्ट लुक शेयर करते हुए लिखा, 'जिंदगी में बहुत मुश्किल से ऐसी कहानी आती है जो मेरे दिल को गहराइयों तक छू लेती है और इसलिए तुरंत.. यह शायद मेरे करियर की पहली ऐसी फिल्म है जो मैंने इतनी जल्दी साइन की. इस फिल्म 'रक्षाबंधन' को मैं अपनी प्यारी बहन अल्का और दुनिया के सबसे खास बंधन के नाम समर्पित करता हूं जो बहन और भाई का है. मेरी जिंदगी की सबसे खास फिल्म देने के लिए शुक्रिया आनंद एल राय.'

फिल्म के पोस्टर में अक्षय कुमार चार बहनों को गले लगाए नजर आ रहे हैं. साथ ही लिखा दिखाई दे रहा है 'बस बहनें देती हैं 100% रिटर्न'.

फिल्म 'रक्षा बंधन' को नेशनल अवॉर्ड विनिंग राइटर हिमांशु शर्मा ने लिखा है. जो इससे पहले जीरो, रांझणा और तनु वेड्स मनु जैसी मशहूर फिल्में लिख चुके हैं.

माना जा रहा है कि इस फिल्म की शूटिंग अगले साल शुरू हो जाएगी. अभी तक फिल्म की अन्य कास्ट के बारे में नहीं बताया गया है. फिल्म को 5 नवंबर 2021 को रिलीज किया जाएगा.

अक्षय कुमार की आने वाली फिल्मों की बात करें तो इसमें 'लक्ष्मी बॉम्ब', 'सूर्यवंशी', 'पृथ्वीराज' और 'अतरंगी रे' शामिल हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details