दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

अक्षय-ट्विंकल की शादी की 21वीं सालगिरह, 'खिलाड़ी' ने पत्नी से पूछा- भाभी जी, भाईसाहब कैसे हैं, बच्चे ठीक हैं? - Twinkle khanna

ट्विंकल खन्ना ने शादी की 21वीं सालगिरह के मौके पर पति अक्षय कुमार एक मजेदार पोस्ट साझा किया है. इस पोस्ट में अक्षय और ट्विंकल के बीच बहुत फनी बातें हुई हैं, जिस पर कभी ट्विंकल खन्ना को चाहने वाले फिल्ममेकर करण जौहर का भी रिएक्शन आया है.

Akshay Kumar
अक्षय कुमार

By

Published : Jan 17, 2022, 11:49 AM IST

हैदराबाद : बॉलीवुड की खूबसूरत अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना की जोड़ी की शादी को सोमवार (17 जनवरी) को 21 साल हो गए. ट्विंकल और अक्षय ने साल 2001 में शादी रचाई थी. इस मौके पर ट्विंकल खन्ना ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा किया है. एक्ट्रेस और राइटर ने एक तस्वीर भी पोस्ट की है, जो बेहद खूबसूरत है.

ट्विंकल खन्ना पोस्ट

इस तस्वीर में अक्षय कुमार पीले रंग की हुड और ब्लैक लोअर में कैप लगाए कुर्सी पर बैठे हैं. वहीं, अक्षय के सामने उनकी पत्नी ट्विंकल भी कैजुअल लुक में गजब ढा रही हैं. यह तस्वीर रणथम्भौर नेशनल पार्क की है, जहां उनकी बेटी नितारा भी उनके साथ मौजूद हैं.

इस तस्वीर को शेयर कर ट्विंकल ने पति अक्षय संग क्या बातचीत हुई है, उसका जिक्र किया है. ट्विंकल ने लिखा, 'शादी की 21 वीं सालगिरह पर हमारे बीच बात हुई. मैं- तुम्हें पता है, हम इतने अलग हैं कि अगर हम आज किसी पार्टी में मिले तो मुझे नहीं पता कि मैं आपसे बात भी करूंगी या नहीं. वह- मैं तो तुमसे यकीकन बात करता. मैं- मुझे हैरानी क्यों नहीं हुई, तो क्या पसंद है? तुम मुझसे पूछोगे? वह- नहीं, मैं कहूंगा, 'भाभी जी, भाई साहब कैसे हैं, बच्चे ठीक हैं? ठीक है नमस्ते'.

बता दें, इस खास मौके पर अक्षय कुमार ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो भी साझा किया है, जिसमें वह अपनी बेटी नितारा संग गाय को चारा खिला रहे हैं. इस वीडियो को साझा कर अक्षय कुमार ने लिखा है, 'मिट्टी की खुशबू, गाय को चारा देना, पेड़ों की ठंडी हवाएं…एक अलग ही खुशी है, अपने बच्चे को यह सब महसूस करवाने में. अब बस कल उसे जंगल में टाइगर भी दिख जाए तो सोने पे सुहागा! रणथम्भौर नेशनल पार्क में घूम रहे हैं, ऐसे अतुल्नीय जगहों के लिए भगवान का शुक्रियादा'.

ये भी पढे़ं : परिणीति चोपड़ा की इस साल पक्की हो जाएगी शादी? करण जौहर ने किया खुलासा

ABOUT THE AUTHOR

...view details