दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

अक्षय कुमार परिवार संग पहुंचे रणथंभौर, जानें वो खास कारण - अक्षय कुमार रणथंभौर ट्रिप

बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार अपनी ऐनिवर्सरी को सेलिब्रेट करने के लिए रणथंभौर ट्रिप पर थे. अक्षय ने रणथंभौर ट्रिप का वीडियो सोशल मीडिया पर भी शेयर किया है.

Akshay Kumar in Ranthambore
अक्षय कुमार पहुँचे रणथम्भौर

By

Published : Jan 18, 2022, 7:00 PM IST

सवाई माधोपुर : फिल्मी हस्तियां और राजनेताओं के लिए अपने जन्मदिन और शादी की सालगिरह को विशेष रूप से सेलीब्रेट करने व यादगार बनाने के लिए रणथंभौर उनकी पहली पसंद बनी हुई है. हाल ही में कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने अपना 50वां जन्मदिन रणथंभौर स्थित होटल शेर बाघ में सेलीब्रेट किया था. अब अभिनेता अक्षय कुमार परिवार के साथ अपनी शादी की 21वीं सालगिरह सेलीब्रेट करने के लिए पत्नी ट्विंकल खन्ना और बच्चों के साथ रणथंभौर की होटल शेरबाघ पहुंचे हैं.

रणथम्भौर

17 जनवरी को अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना की मैरिज एनिवर्सरी थी. इसे लेकर अक्षय की पत्नी ट्विंकल खन्ना ने अपने इंस्ट्राग्राम अकाउंट पर एक फोटो शेयर कर मैरिज एनिवर्सरी विश की है. अक्षय ने सोमवार को शाम की पारी में जोन 3 में वन भ्रमण कर बाघिन रिद्धि की अठखेलियां देखी. बाघिन देख अक्षय का परिवार खासा खुश नजर आया. ट्विंकल खन्ना ने अपने इंस्ट्राग्राम अकाउंट पर पति के साथ जो तस्वीर साझा की है उसमें दोनों रेस्टोरेंट में टेबल पर बैठे दिखाई दे रहे हैं.

यह भी पढ़ें -मोनालिसा ने वेडिंग एनिवर्सरी पर पति संग शेयर की तस्वीरें, फैंस की नहीं हट रही नजरें

अक्षय कुमार को रणथंभौर नैशनल पार्क में टाइगर दिखा. इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा है, 'सोने पे सुहागा मांगा था, ये तो उस से भी बढ़ कर हो गया. आज इस भव्य खूबसूरती को देखकर वाकई मजा आ गया. मिशन रणथंभौर पूरा हुआ.' बता दें कि अपनी शादी की 21वीं सालगिरह पर ट्विंकल खन्ना और बेटी नितारा के साथ अक्षय कुमार राजस्थान के रणथंभौर ट्रिप पर निकले थे. अक्षय कुमार ने इस ट्रिप का एक और खूबसूरत वीडियो शेयर किया था, जिसमें बेटी नितारा के साथ वह गाय को चारा खिलाते दिखे थे.

इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा था, 'मिट्टी की खूशबू, गाय का चारा देना और पेड़ों की ठड़ी हवाएं एक अलग ही खुशी है अपने बच्चों को ये सब महसूस करवाने में.' इसी के साथ उन्होंने आगे लिखा था, 'अब बस उसे कल शेर दिख जाए तो सोने पे सुहागा हो जाएगा. खूबसूरत रणथंभौर नैशनल पार्क घूमने आया हूं और इस तरह के शानदार जगहों के लिए ईश्वर को धन्यवाद करता हूं.'

यह भी पढ़ें - अभिनेता धनुष ने पत्नी ऐश्वर्या रजनीकांत से 18 साल बाद अलग होने का किया ऐलान

उल्लेखनीय है कि बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार और एक्ट्रेस ट्विंकल खन्ना 17 जनवरी 2001 को शादी के बंधन में बंधकर जीवन साथी बने थे और एक-दूसरे के साथ जीने मरने की कसमें खाई थी. शादी के 21 साल पूरे होने पर यह फिल्मी जोड़ा रणथम्भौर आया है. फिल्म स्टार अक्षय कुमार फिल्म हाउसफुल-4 की शूटिंग के लिए रणथम्भौर आ चुके हैं. फिल्म की शुटिंग होटल नाहरगढ़ में हुई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details