हैदराबाद : बॉलीवुड के फैंस के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है. अमिताभ बच्चन और गोविंदा स्टारर कॉमेडी ड्रामा ब्लॉकबस्टर फिल्म 'बड़े मियां-छोटे मियां' एक बार फिर बड़े पर्दे पर नजर आने वाली है. इस बार अमिताभ-गोविंदा नहीं बल्कि अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की जोड़ी लोगों को हंसाने के लिए तैयार की जा रही है. फिल्म अगले साल शुरू होगी. गौरतलब है कि 'बड़े मियां-छोटे मियां' साल 1998 में रिलीज हुई थी. फिल्म में अमिताभ-गोविंदा की जोड़ी ने दर्शकों को हंसा-हंसा कर लोटपोट कर दिया था.
एक अंग्रेजी पोर्टल की खबर के मुताबिक, डायरेक्टर अली अब्बास जफर फिल्म 'बड़े मियां-छोटे मियां' बनाने की तैयारी में हैं. वह फिल्म में बतौर जोड़ी अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ पेश करने के मूड में हैं. इस फिल्म को वासु भगनानी बेटे जैकी भगनानी और बेटी दीपशिखा भगनानी देशमुख संग मिलकर प्रोड्यूस करेंगे.
रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म अगले साल (2022) में फ्लोर पर आ जाएगी, लेकिन इस प्रोजेक्ट के डायरेक्टर और प्रोड्यूर्स की ओर से अभी कोई आधिकारिक एलान नहीं किया गया है. बता दें, अक्षय कुमार फिलहाल प्रोड्यूसर वासु भगनानी संग फिल्म 'सिंड्रेला' पर काम कर रहे हैं, तो वहीं, टाइगर की फिल्म 'गणपथ' के निर्माता भी वासु भगनानी ही हैं.