दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

'बड़े मियां-छोटे मियां' में अक्षय कुमार-टाइगर श्रॉफ की जोड़ी करेगी लोटपोट, जानें कब शुरू होगी शूटिंग - अक्षय कुमार टाइगर श्रॉफ

डायरेक्टर अली अब्बास जफर फिल्म 'बड़े मियां-छोटे मियां' बनाने की तैयारी में हैं. वह फिल्म में बतौर जोड़ी अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ पेश करने के मूड में हैं. फिल्म अगले साल (2022) में फ्लोर पर आ जाएगी.

Akshay Kumar and Tiger shroff
अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ

By

Published : Dec 23, 2021, 6:06 PM IST

हैदराबाद : बॉलीवुड के फैंस के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है. अमिताभ बच्चन और गोविंदा स्टारर कॉमेडी ड्रामा ब्लॉकबस्टर फिल्म 'बड़े मियां-छोटे मियां' एक बार फिर बड़े पर्दे पर नजर आने वाली है. इस बार अमिताभ-गोविंदा नहीं बल्कि अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की जोड़ी लोगों को हंसाने के लिए तैयार की जा रही है. फिल्म अगले साल शुरू होगी. गौरतलब है कि 'बड़े मियां-छोटे मियां' साल 1998 में रिलीज हुई थी. फिल्म में अमिताभ-गोविंदा की जोड़ी ने दर्शकों को हंसा-हंसा कर लोटपोट कर दिया था.

एक अंग्रेजी पोर्टल की खबर के मुताबिक, डायरेक्टर अली अब्बास जफर फिल्म 'बड़े मियां-छोटे मियां' बनाने की तैयारी में हैं. वह फिल्म में बतौर जोड़ी अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ पेश करने के मूड में हैं. इस फिल्म को वासु भगनानी बेटे जैकी भगनानी और बेटी दीपशिखा भगनानी देशमुख संग मिलकर प्रोड्यूस करेंगे.

रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म अगले साल (2022) में फ्लोर पर आ जाएगी, लेकिन इस प्रोजेक्ट के डायरेक्टर और प्रोड्यूर्स की ओर से अभी कोई आधिकारिक एलान नहीं किया गया है. बता दें, अक्षय कुमार फिलहाल प्रोड्यूसर वासु भगनानी संग फिल्म 'सिंड्रेला' पर काम कर रहे हैं, तो वहीं, टाइगर की फिल्म 'गणपथ' के निर्माता भी वासु भगनानी ही हैं.

अक्षय-टाइगर की अपकमिंग फिल्में

बता दें, अक्षय कुमार की झोली में नौ फिल्में हैं, जिनमें 'अतरंगी रे' कल (24 दिसंबर) को रिलीज हो रही है. इसके अलावा 'बच्चन पांडे', 'पृथ्वीराज', 'गोरखा', 'राम सेतु', 'ओएमजी-2', 'रक्षा बंधन' और 'राउडी राठौर' जैसी फिल्में अक्षय की झोली में हैं. वहीं टाइगर के पास फिल्म 'गणपथ' के अलावा 'बागी-4' और 'हीरोपंती-2' हैं.

ये भी पढे़ं :ऋतिक रोशन की अब इस हॉलीवुड एक्ट्रेस संग हो रही चर्चा, जानें क्या है कनेक्शन

ABOUT THE AUTHOR

...view details