दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

अक्षय को कपिल का प्यार, ट्वीट कर कही दिल की बात - कपिल शर्मा और अक्षय कुमार

कपिल शर्मा ने अक्षय कुमार के लिए एक प्यारा सा ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने लिखा, 'जल्दी उठने से मन खुश होता है, और बहुत जल्दी उठने से अक्षय कुमार.'

Akshay Kumar and Housefull 4 Team Go for Early Morning Shooting on The Kapil Sharma Show

By

Published : Oct 16, 2019, 12:35 PM IST

Updated : Oct 16, 2019, 1:49 PM IST

मुंबई : कॉमेडी किंग और बॉलीवुड एक्टर कपिल शर्मा यूं तो अपने जोक्स से सबको हंसाते हैं, लेकिन उन्हें सुबह जल्दी उठना बिल्कुल भी पसंद नहीं. अपनी इस आदत के बारे में कपिल अपने शो 'द कपिल शर्मा शो' में भी बता चुके हैं. लेकिन वहीं, कपिल शर्मा ने एक ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने एक्टर अक्षय कुमार के साथ शूटिंग करने के लिए अपने सुबह उठने की बात बताई है.



कपिल शर्मा ने ट्वीट करते हुए कहा, 'जल्दी उठने से मन खुश होता है, और बहुत जल्दी उठने से अक्षय कुमार.' शर्मा ने आगे लिखा, 'अक्षय कुमार के साथ शूटिंग, लव यू पाजी.' कपिल शर्मा के इस ट्वीट पर फैन्स भी खूब कमेंट कर रहे हैं.

आपको बता दें, इस बार 'द कपिल शर्मा शो' में 'हाउसफुल 4' के प्रमोशन के लिए अक्षय कुमार अपनी टीम के साथ पहुंचेंगे. अक्षय कुमार की फिल्म 'हाउसफुल 4' 27 अक्टूबर को रिलीज होगी. इस फिल्म में उनके अलावा बॉबी देओल रितेश देशमुख, कृति खरबंदा, कृति सेनन भी नजर आएंगीं.

कॉमेडी किंग का शो, 'द कपिल शर्मा शो' हर बार अपने कंटेंट और कलाकारों के वजह से टीआरपी की रेस में आगे रहता है. वहीं, कपिल शर्मा की बात करें तो वह जल्द ही पापा बनने वाले हैं. हाल ही में उन्होंने बेबी शावर पार्टी भी आयोजित की थी, जिसमें टीवी जगत से जुड़े कई सितारे शामिल हुए थे.

Last Updated : Oct 16, 2019, 1:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details