मुंबईः बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार ने शुक्रवार को अपने सोशल मीडिया पर वीडियो साझा किया जिसमें वह लोगों से घर में रहने की अपील कर रहे हैं ताकि कोरोना वायरस महामारी से बचा जा सके.
अभिनेता ने वीडियो में कहा, 'मैं घर पर हूं और मुझे उम्मीद है कि आप भी घर पर होंगे.' अभिनेता ने आगे बताया कि अगर हमें घर से बाहर निकलना है तो पहले खुद से सवाल करना होगा कि यह कितना सही है.
52 वर्षीय अभिनेता ने ट्विटर पर साझा किए वीडियो में आगे कहा, 'कोरोना वायरस रेस में हमसे आगे है और हमें वायरस के खिलाफ इस रेस में दौड़ना चाहिए. अगर इस रेस में हम पहले रुक गए, तो हम बच जाएंगे. यह कुछ हफ्तों की बात है, अगर हम घर पर रहे, तो हम जरूर रेस जीत जाएंगे.'
पढ़ें- कार्तिक का कोरोना मोनोलॉग हुआ वायरल, बॉलीवुड सेलेब्स ने बताया शानदार
अभिनेता ने वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा, 'जिंदगी में पहली बार, विजेता वह होगा जो अंदर रहेगा.. यह एक रेस है, जो हमें बचाएगी... #सोशल डिस्टैंसिंग को हां कहे प्लीज #कोरोना को तोड़े #घर पर एक साथ @mybmc.'
अक्षय से पहले कार्तिक ने भी अनोखे अंदाज में लोगों को करीब-करीब डांटते हुए समझाया कि इन दिनों घर पर रहना कितना जरूरी है. अभिनेता ने इंस्टाग्राम पर वीडियो साझा किया जिसमें उन्होंने अपनी हिट फिल्म 'प्यार का पंचनामा' के पॉपुलर मोनोलॉग की तर्ज पर कोरोना मोनोलॉग बोला है. उन्होंने बताया कि घर पर रहो, इस समय में यह सबसे अच्छी बात है.
अभिनेता का कोरोना मोनोलॉग सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. फैंस समेत बॉलीवुड सेलेब्स भी अभिनेता की सराहना कर रहे है.
इनके अलावा अमिताभ बच्चन, दीपिका पादुकोण, अजय देवगन, आलिया भट्ट, जान्हवी कपूर, वरुण धवन आदि लोगों को लगातार सेल्फ आइसोलेशन या सेल्फ क्वारंटाइन के लिए प्रेरित कर रहे हैं.
(इनपुट्स- एएनआई)