हैदराबाद : अक्षय कुमार के फैंस के लिए बड़ी खबर सामने आई है. अक्षय कुमार उत्तराखंड के ब्रांड एम्बेसडर बनने जा रहे हैं. अक्षय कुमार ने सोमवार 7 फरवरी को राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात की. सीएम ने एक्टर को पहाड़ी टोपी पहनाई और उन्हें फूल भेंट किए. सीएम ने एक्टर को केदारनाथ मंदिर की एक प्रतिमूर्ति भी भेंट की. सीएम ने बताया है कि एक्टर को दिए प्रस्ताव को स्वीकार किया है. एक्टर अब उत्तराखंड के ब्रांड एम्बेसडर बनकर काम करेंगे.
बता दें, इन दिनों अक्षय कुमार मसूरी (उत्तराखंड) में हैं और अपनी अगली फिल्म की शूटिंग में बिजी हैं. शूटिंग सेट पर उनके साथ एक्ट्रेस रकुलप्रीत सिंह भी हैं. मसूरी अपने सुहाने और कूल मौसम के लिए जाना जाता है.