मुंबई : खिलाड़ी अक्षय कुमार इन दिनों अपनी फिल्म 'मिशन मंगल' से बॉक्स ऑफिस पर छाए हुए हैं. लेकिन फिल्म के रिलीज होते ही वह अपनी आगामी फिल्मों के लिए काम पर जुट चुके हैं. अक्षय ने अब मोस्ट अवेटेड फिल्म 'लक्ष्मी बम' के दूसरे शड्यूल की शूटिंग शुरू कर दी है. फिल्म के सेट से एक्ट्रेस कियारा आडवाणी और अक्षय कुमार की एक तस्वीर सामने आई है.
बीते दिनों कियारा आडवाणी शाहिद कपूर के साथ साल की सबसे बड़ी हिट 'कबीर सिंह' में नजर आई थीं. वहीं अब वह एकदम अलग अंदाज में अक्की बाबा के 'लक्ष्मी बम' में नजर आने वाली हैं. पिछले काफी दिनों से अक्षय कुमार और कियारा आडवाणी इस फिल्म को लेकर चर्चा में बने हुए हैं.
आपको बता दें कि इस तस्वीर को खुद कियारा ने अपनी इंस्टाग्राम वॉल पर शेयर किया है. जिसमें अक्षय कुमार के साथ कियारा काफी स्टनिंग लुक में नजर आ रही हैं. दोनों स्टार्स ने ब्लैक कलर के मैचिंग आउटफिट पहने हुए हैं. इस तस्वीर के साथ कियारा ने कैप्शन में लिखा है, Laxmmi और इसके साथ एक बम वाला इमोजी बनाया है.