दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

अक्षय, करण ने 'गुड न्यूज' सेट्स पर बचाई स्टंटमैन की जान - चोटिल स्टंटमैन के लिए किया एयर एम्बुलेंस का इंतजाम

रिहर्सल के दौरान स्टंटमैन बिट्टू और हरि सिंह चोटिल हो गए थे और अक्षय ने प्रोड्यूसर करण जौहर की मदद से उनके लिए एयर एम्बुलेंस का इंतजाम किया.

Akshay Karan rescue stuntmen after accident in Good Newwz sets
Akshay Karan rescue stuntmen after accident in Good Newwz sets

By

Published : Nov 30, 2019, 1:58 PM IST

मुंबईः एक्टर अक्षय कुमार अपनी अपकमिंग फिल्म 'गुड न्यूज' के सेट्स पर दो स्टंटमैन्स की जान बचाई जिन्होंने फिल्म के सॉन्ग लॉन्च चंडीगढ़ में की रिहर्सल्स के दौरान खुद को चोटिल कर लिया था. यह घटना बुधवार को हुई.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बिट्टू और हरि सिंह नामक स्टंटमैन रिहर्सल के दौरान चोटिल हो गए और अक्षय ने प्रोड्यूसर करण जौहर की मदद से उनके लिए एयर एम्बुलेंस का इंतजाम किया.

दोनों सीनियर एक्शन डायरेक्टर शाम कौशल के निर्देशन में काम करते हैं. अक्षय चंडीगढ़ में उस समय मौजूद नहीं थे लेकिन उन्होंने इस बात का पूरा ख्याल रखा कि स्टंटमैन मुंबई पहुंचे और उनका पूरा इलाज हो.

शाम कौशल ने मीडिया को बताया, 'मैंने अपनी टीम के तीन लोगों को रिहर्सल पर भेजा था. यह जरूरी था कि वायर को चेक किया जाए और जो स्टंट पर्फोर्म करना है वह सही से हो सके. स्टंट के हिस्से के तौर पर, बिट्टू और हरि सिंह विंच मशीन से जुड़े हुए थे और हवा में स्टंट पर्फोर्म कर रहे थे. लेकिन रिहर्सल के सेकेंड राउंड के दौरान, मशीन किसी टेक्नीकल कमी की वजह खराब हो गई और लड़के करीब 10-12 फीट की ऊंचाई से गिर गए.'

पढ़ें- अक्षय कुमार ने फैंस को किया एक और गुड न्यूज से सर्प्राइज!

एक्शन डायरेक्टर ने आगे बताया, 'अक्षय पाजी हैदराबाद में शूटिंग पर थे लेकिन उन्होंने लगातार लड़कों की खोज खबर ली. शुक्रवार को, उन्होंने और करण की टीम ने एक एयर एम्बुलेंस का इंतजाम किया ताकि बिट्टू को मुंबई तक ले जाया जा सके. अब, उसे दो महीने के बेड रेस्ट की सलाह मिली है.'

अक्षय ने 2017 की शुरूआत में स्टंटमैन के लिए इंश्योरेंस स्कीम भी लॉन्च की थी. पॉलिसी के अनुसार, अगर स्टंट पर्फोर्म करते हुए स्टंटमैन को कोई भी फिजिकल इंजरी हो जाती है तो उसे 4000 हॉस्पिटल्स में कैशलेस सिस्टम के तहत 6 लाख तक का बीमा कवर मिलेगा. मौत की सूरत में, रकम की राशि 10 लाख तक है, जो कि स्टंटमैन के नॉमिनी को दिया जाएगा जिसे भी वे चुनेंगे.

अक्षय अपकमिंग कॉमेडी-ड्रामा फिल्म में करीना कपूर, दिलजीत दोसांझ और कियारा आडवाणी संग नजर आने वाले हैं. 'गुड न्यूज' 27 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तय है.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details