अक्षय कुमार पर मराठा योद्धा के अपमान का आरोप, शिकायत दर्ज
एक विज्ञापन को लेकर अक्षय कुमार विवादों में घिर गए हैं. एक वॉशिंग पाउडर के विज्ञापन में उन्होंने मराठा योद्धा का किरदार निभाया था. इस विज्ञापन को लेकर एक्टर के खिलाफ मुंबई के वर्ली पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवाई गई है. उन पर आरोप है कि उन्होंने मराठा संस्कृति की भावनाओं को आहत किया है.
मुंबई: राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता अक्षय कुमार अपनी हालिया वाशिंग पाउडर के विज्ञापन में मराठा योद्धा का किरदार निभाकर कानूनी पचड़े में फंस गए हैं. 'पैडमैन' के अभिनेता पर मराठा भावनाओं को आहत करने का आरोप लगा है.
विज्ञापन में अभिनेता युद्ध में दुश्मनों को हराने के बाद अपने राज्य में वापस आते हैं. तभी उनकी सेना के एक जवान को उसकी पत्नी गंदे कपड़े की वजह से ताना मारती है.
तब अभिनेता कहते हैं कि अगर उनकी सेना युद्ध जीत सकती है तो कपड़े भी धो सकती है. इसके बाद अभिनेता कपड़े धोते हुए डांस करते नजर आते हैं. यह विज्ञापन कुछ लोगों को पसंद नहीं आया.
रिपोर्ट के अनुसार, वर्ली पुलिस थाने में अभिनेता के खिलाफ मराठा संस्कृति की भावनाओं को आहत करने को लेकर शिकायत दर्ज की गई है.
हालांकि अक्षय ने इस पर अभी कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है.
इनपुट-आईएएनएस
TAGGED:
Akshay in legal soup