मुंबई: अभिनेत्री कृति खरबंदा ने कहा कि अक्षय कुमार ने उनसे पूछा कि क्या वह उनसे मुकाबला करने की कोशिश कर रही हैं.
हाल ही में पुलकित सम्राट और कृति मुंबई में एक स्टोर लॉन्च इवेंट में शामिल हुए. इवेंट के दौरान, कृति ने 'हाउसफुल 4' के प्रमोशन के दिनों को याद किया और एक दिलचस्प बात साझा की.
अक्षय को लगा था मैं उनसे मुकाबला कर रही हूं : कृति खरबंदा - अक्षय मस्ती हाउसफुल 4 प्रमोशन
'हाउसफुल 4' के प्रमोशन के दौरान कृति खरबंदा को सोशल मीडिया पर 'पागलपंती' के ट्रेलर के प्रचार में व्यस्त देखकर, अक्षय कुमार को संदेह हुआ कि वह उनके साथ प्रतिस्पर्धा करना चाहती हैं.
Read More:क्या पुलकित-कृति ने रिलेशनशिप को किया कन्फर्म?
अक्षय ने 'हाउसफुल 4' के प्रमोशनल इवेंट में मस्तीभरे अंदाज में कृति को परेशान किया. दरअसल, कृति को सोशल मीडिया पर अपनी आगामी फ्लिक 'पागलपंती' के ट्रेलर के प्रचार में व्यस्त देखते हुए, अक्षय ने उनसे सवाल किया कि क्या वह उनसे मुकाबला करने की कोशिश कर रही हैं.
उन्होंने बताया, 'हाउसफुल 4' 25 अक्टूबर को रिलीज होने वाली थी और 22 अक्टूबर को 'पागलपंती' का ट्रेलर रिलीज हुआ था. 'हाउसफुल 4' का प्रचार करते समय, मैं अपने फोन पर व्यस्त थी, इसलिए अक्षय ने पूछा, 'तुम क्या कर रही हो?'
उन्होंने आगे कहा, "मैंने कहा कि 'पागलपंती' का ट्रेलर रिलीज़ हो गया है, मैं इसे ट्विटर पर साझा कर रही हूं. इस बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए अक्षय ने मजाकिया अंदाज में कहा, 'ओहो .. आप मेरी ही फिल्म के प्रमोशन में बैठकर मुझसे ही मुकाबला कर रही हैं.